1600000 से भी ज्यादा Best Antutu Score वाला VivoT3 Ultra के लांच होने से फ़ोन बाज़ार में हलचल :जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo ने अपना T सीरीज का आगामी Smartphone VivoT3 Ultra को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है. VivoT3 Ultra के लांच होने से फ़ोन बाज़ार में हलचल मच गया है क्योकि विवो का कहना है उसका यह फ़ोन Fastest Curved फ़ोन है क्योकि फ़ोन MediaTek Dimesnsity 9200+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसका Best Antutu Score 1600000 से भी ज्यादा है. VivoT3 Ultra में 50 MP Sony IMX921 OIS प्रो -लेवल का Rear Camera मिलता है जो कम प्रकाश में भी अद्भुत और एकदम असली रंग वाला फोटो क्लिक करने की क्षमता रखता है.

VivoT3 Ultra के लांच होने से फ़ोन बाज़ार में हलचल :जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन:

फ़ोन में Flagship Level का 6.78 इंच का Ultra Clear 1.5K Curved AMOLED देखने को मिलता है जिसका Resolution 1260 x 2800 Pixels तथा रिफ्रेश रेट 120Hz है.फ़ोन में बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.हम यहाँ VivoT3 Ultra की कीमत और स्पेसिफिकेशन साझा करेंगे. यह फ़ोन दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ आपके ध्यान को आकर्षित करने वाला है.क्योकि यह फ़ोन Gamers और Photography Lovers के लिए एक शानदार फ़ोन होने वाला है.

Vivo T3 Ultra Specifications:

Vivo का यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है. जिसे Funtouch OS14 यूजर इंटरफेस के साथ संवर्द्धित किया गया है. Vivo T3 Ultra की विशेषताए इसे अन्य फ़ोनों से अलग बनाती है. इसमें MediaTek Dimensity 9200+ Chipset लगा है. जो 4nm प्रक्रिया पर निर्मित है. जिससे High Performance देखने को मिलती है. इस फ़ोन में एक ऑक्टा-कोर CPU Configuration है जिसमें 3.35 GHz Cortex-X3 कोर तथा High Performance के लिए 3.0 GHz Cortex-A715 कोर संतुलित शक्ति के लिए 2.0 GHz Cortex-A510 कोर कुशल मल्टीटास्किंग के लिए शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Immortalis-G715 MC11 GPU प्रदान किया गया है जो Impressive Visual Performance और Smooth Gaming का अनुभव प्रदान करता है.

VivoT3 Ultra अपने आप में भरपूर के साथ लांच हुआ है फ़ोन में 6.78 इंच का Ultra Clear 1.5K Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका Resolution 1260 x 2800 Pixels. फ़ोन में Pro-Level फोटोग्राफी के लिए 50 MP Sony IMX921 OIS लेंस दिया गया है. इस फ़ोन AI Erase फीचर्स मिलता है जिससे आप अनचाहे वस्तु को फोटो से हटा सकते हो फ़ोन में बड़ी बैटरी 5500mAh की दी गयी है जिसको चार्ज करने करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है सेल्फी के लिए फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही अल्ट्रा क्लियर इमेज निकल सकते है.

Category Details
Display AMOLED, 1B colors, HDR10+, 120Hz, 4500 nits (peak)
Size 6.78 inches (~111.0 cm²)
Resolution 1260 x 2800 pixels (~453 ppi density)
Protection Schott Xensation Alpha
OS Android 14 with Funtouch 14
Chipset MediaTek Dimensity 9200+ (4 nm)
CPU Octa-core (1×3.35 GHz Cortex-X3, 3×3.0 GHz Cortex-A715, 4×2.0 GHz Cortex-A510)
GPU Immortalis-G715 MC11
Internal Storage 128GB with 8GB RAM, 256GB with 8GB RAM, 256GB with 12GB RAM
Card Slot No
Main Camera Dual: 50 MP (wide, f/1.9), 8 MP (ultrawide, f/2.2)
Main Camera Features Ring-LED flash, panorama, HDR
Video Recording (Main Camera) 4K@30/60fps, 1080p@30fps, gyro-EIS, OIS
Selfie Camera 50 MP (wide, f/2.0)
Selfie Camera Features HDR
Video Recording (Selfie Camera) 4K@30/60fps, 1080p@30fps
Sound Stereo speakers
3.5mm Jack No
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.3, A2DP, LE
Positioning GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS, NavIC
NFC No
Radio No
USB USB Type-C 2.0, OTG
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery Li-Ion 5500 mAh, non-removable
Charging 80W wired, PD, 100% in 56 min (advertised), reverse wired
Colors Lunar Gray, Frost Green
SAR 0.99 W/kg (head), 0.99 W/kg (body)
Network Technology GSM / HSPA / LTE / 5G
Launch Announced: September 12, 2024
Body Dimensions 164.2 x 74.9 x 7.6 mm (6.46 x 2.95 x 0.30 in)
Weight 192 g (6.77 oz)
Build Glass front, glass back
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP Rating IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
यह भी देखे: https:

Vivo T3 Ultra Display:

vivo के इस फ़ोन में Flagship Level का 6.78 इंच का Ultra Clear 1.5K Curved AMOLED Display मिलता है जिसमे 1.07 बिलियन कलर्स शामिल है जिसका Resolution 1260 x 2800 Pixels तथा रिफ्रेश रेट 120Hz है फ़ोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 nits है जिसे आप तेज धुप में भी आसानी से प्रयोग कर पाएंगे HDR10+ के सपोर्ट से High Resolution में आप सीरीज ,मूवीज का मजा ले पायेंगे. फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और डिस्प्ले को कुछ नही होने वाला है ऐसा विवो ने अपने Advertise में कहा है . Display प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation Alpha दिया गया है .

Vivo T3 Ultra Camera:

इस फ़ोन Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे Main Camera फ्लैगशिप लेवल 50MP का SONY IMX921 Sensor के साथ आता है जो की इस फ़ोन को सबसे अलग और बेहतर बनाता है और 8MP का Wide- Angle lens भी दिया गया है. यह कैमरा सेटअप Ring-LED फ्लैश पैनोरामा और HDR जैसी सुविधाओं के साथ आता है. फ़ोन से विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K जैसी सुविधाए प्रदान की गयी है.यह फ़ोन रात में शानदार फोटो खीचने में निपुण है.

सेल्फी के लिए इसमें 50 MP का वाइड लेंस प्रदान किया गया है जो HDR फीचर के साथ आता है. सेल्फी कैमरा भी 4K विडियो रिकॉर्डिंग (30fps और 60fps)  कर सकता है और साथ ही 1080p विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर करने की क्षमता रखता है, जिससे उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें और वीडियो निकला जा सकता है.

Vivo T3 Ultra Processor:

Vivo T3 Ultra MediaTek Dimensity 9200+ Chipset के साथ आता है  जिसका Best Antutu Score 1600000 है जिससे यह पता चलता है फ़ोन Smooth Performance देने वाला है फ़ोन 4nm Process पर निर्मित है जो बैटरी की खपत बहुत ही कम करता है. इस फ़ोन में Immortalis-G715 MC11 GPU प्रदान किया गया है जो Impressive Visual Performance और Smooth Gaming का अनुभव प्रदान करता है.

Vivo T3 Ultra Battery:

vivo ने अपने इस फ़ोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दे रखी है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का Flash Charger भी दिया गया है जो फ़ोन 0 से 100% सिर्फ 56 मिनट में चार्ज कर देगा जिससे यूजर आसानी से फ़ोन को चार्ज कर पाए और फ़ोन को ओवरहीटिंग से बचने के लिए 4000mm² Vapor Chamber Cooling सिस्टम दिया है.

Vivo T3 Ultra RAM & Storage:

फ़ोन में 12GB रैम के साथ Expandable रैम की सुवुधा भी मिलती है जिसे आप वर्चुअल रैम(12GB) के द्वारा बढाकर 24GB कर सकते है.फ़ोन इतने बड़े रैम की वजह से बैकग्राउंड में 30 App प्रयोग कर पायेंगे. 128 GB की आंतरिक मेमोरी दी गयी है. जिसमे आप ढेर सारे फोटोज वीडियोज एक साथ रख सकते है.फ़ोन का स्टोरेज टाइप UFS3.1और रैम टाइप LPDDR5x है जो की काफी तेज है जिससे आप डाटा ट्रान्सफर थोड़े ही समय में कर पायेंगे.

Vivo T3 Ultra Price :

फ़ोन को कई वरियेंट में लांच किया गया है जिसके Price अलग-अलग है. जो नीचे दिए गये है.

(1) 8+128GB=31,999

(2) 8+256GB=33,999

(3) 12+256GB=35,999

 

Leave a Comment

Exit mobile version