Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 In India (Sep 2024)

अगर आप 5G फ़ोन को लेने की सोच रहे हो और आपका बजट 15000 रूपए तक है तो आप बिलकुल सही जगह पर हो हम आपको Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 In India (Sep 2024) के बारे में बताने वाले है जिससे आप एक Best 5G Smartphone चुन सके. फ़ोन बाज़ार 15000 के बजट से भरे पड़े है लेकिन आपको सही चुनाव करना है क्योकि ज्यादातर लोग बार-बार फ़ोन नही ले पाते है.और इन सभी फ़ोन की Price12,999 से शुरू होकर 14,999 तक जाती है.

  Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 :

भारत का Smartphone बाज़ार 5G फ़ोन से भरा पड़ा है लेकिन इनमे कुछ महंगे फ़ोन भी शामिल है जिसको ज्यादातर लोग Afford नही कर पाते है लेकिन कुछ Mid-रेंज भी फ़ोन है ,और हा लोगो का पसंदीदा फ़ोन Mid-range का ही फ़ोन होता है जिसे लोग Afford कर पाते है इसलिए मैं आपको Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की एक सूची प्रदान करूँगा जिससे आपको एक आईडिया लग जाएगा की कौन सा फ़ोन लेना चाहिए.मैं आपको इस Phones के बारे में जैसे- कैमरा , बैटरी और उनके बाकी Specifications के बारे में बताऊंगा.

Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की लिस्ट में कई सारे कंपनियों के फ़ोन शामिल है और हा मेरे द्वारा बताये गये इन Phones के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Specification वाला Table जरुर देखे. ध्यान रहे है इन Phones की Price समयानुसार घट/बढ़ सकती है. Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 जो इस प्रकार है-
1. CMF By Nothing Phone 1
2. Motorola G64 5G
3. Realme P1 5G
4. Infinix Note 40X 5G
5. Oppo 12X 5G
इन सब Phones के अलावा और भी कई सारे फ़ोन है लेकिन ये सब फ़ोन लेटेस्ट Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 के है. जो की इसी साल 2024 में लांच हुए है.

1. CMF By Nothing Phone 1 Specifications :

अगर आप एक ऐसे फ़ोन की तलाश में है जो अन्य Phones से बिलकुल अलग दिखता है तो आप CMF By Nothing Phone 1 की तरफ जा सकते है क्योकि इस फ़ोन का डिजाईन अन्य फ़ोनों से अलग है. अगर इस फ़ोन की Specification की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट लगा है जो 4nm प्रक्रिया पर आधारित है तथा फ़ोन में AMOLED डिसप्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जिस वजह से इसे Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में पहले स्थान पर रखा है.

फ़ोन की Specifications की शुरुआत इसके डिसप्ले से करते है. इस फ़ोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED Display मिलता है जिसका रेफ्रेश रेट 120Hz और Touch Sampling Rate 240Hz है तथा Resolution 1080 x 2400 Pixels है.डिसप्ले की Highest Brightness 2000 nits दी गयी हैजिससे आप तेज धूप में भी कंटेंट को Read कर पायेंगे. .यह फ़ोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. जो Dust And Splash Resistance है.

CMF By Nothing Phone 1 एंड्राइड 14 पर काम करता है जो अपडेटेड है फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 5G Chipset का इस्तेमाल किया गया है जो 4nm प्रक्रिया पर आधारित है .जिससे बैटरी की खपत बहुत कम होती है ग्राफ़िक्स के लिए फ़ोन में Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है तथा परफॉरमेंस के लिए ओक्टा-कोर का CPU लगा है. सुरक्षा के लिए इस फ़ोन में Under Display फिंगरप्रिंट मिलता है.

Specification Details
Body Dimensions 164 x 77 x 8.2 mm (6.46 x 3.03 x 0.32 in)
Weight 197 g or 202 g (6.95 oz)
Build Glass front, plastic back or silicone polymer back (eco leather)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
User-replaceable back cover
Dust and splash resistant
Display Type AMOLED, 120Hz, 500 nits (typically), 2000 nits (peak)
Size 6.67 inches (~85.1% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
Always-on Display
Platform OS Android 14, up to 2 major Android upgrades
Chipset MediaTek Dimensity 7300 (4 nm)
CPU Octa-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G615 MC2
Memory Card Slot microSDXC
Internal Storage 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main Camera Dual: 50 MP (f/1.8, wide), 2 MP (f/2.4, depth)
Camera Features LED flash, panorama, HDR
Video Recording 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
Selfie Camera 16 MP (f/2.0, wide)
Selfie Video 1080p@30fps
Sound Loudspeaker: Yes
3.5mm jack: No
Communications WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth: 5.3, A2DP, BLE
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFC: No
Radio: No
USB: USB Type-C
Features Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, compass
Battery Type: 5000 mAh, non-removable
Charging: 33W Fast Charger , 5W reverse wired
 Colors Black, Orange, Light Green
Performance Tests AnTuTu: 536089 (v9), 646635 (v10)
Geek Bench: 2801 (v5), 2920 (v6)
3DMark Wild Life: 3142 (offscreen 1440p)

यह भी देखे :

इस फ़ोन में Dual Camera सेटअप मिलता है जिसमे Main Camera 50MP का दिया हुआ है जिससे आप बेहतरीन फोटोज निकाल सकते है अगर दुसरे कैमरे की बात करे तो वो 2MP का Depth Sensor मिलता है जिसके माध्यम से बैकग्राउंड Blur वाला क्लियर फोटो निकाल पायेंगे. वही वीडियोग्राफी के लिए Main कैमरे से 4K विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का मिलता है जिससे आप अच्छी फोटो व् विडियो (1080P) बना पाओगे. दोनों ही कैमरे में कई सारे फीचर्स मिलते है.

Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची के CMF By Nothing Phone 1 में 5000mAh की बड़ी और टिकाऊ बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट के साथ 33W का Fast Charging का सपोर्ट मिलता है.

2. Motorola G64 5G Specifications :

मोटोरोला ने भी अपने फ़ोन को Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में Motorola G64 5G को रखा है चूंकि मोटोरोला के और भी फ़ोन है जो इस बजट में शामिल है लेकिन Motorola G64 5G सबसे तगड़ा फ़ोन है.साल 2024 Motorola के लिए सबसे खास रहा क्योकि मोटो ने अपने एक से बढ़कर एक दमदार Smartphone को भारतीय बाज़ार में उतारा है Motorola G64 5G में कई साड़ी खूबिय दी हुई है.फ़ोन में बड़ी डिसप्ले और बड़ी बैटरी के साथ-साथ फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

Specifications       Details
Processor    MediaTek Dimensity 7025 with Octa-core CPU (2.5 GHz + 2.0 GHz)
Display 6.5-inch IPS LCD, 1080 x 2400 pixels, 120Hz refresh rate
Camera Dual rear cameras: 50 MP (wide) + 8 MP (ultrawide), 16 MP front camera
Battery 6000 mAh capacity with 33W fast charging
Operating System Android 14 with My UX Design
RAM Options 8 GB RAM with 128 GB internal storage (expandable via microSD)
Build Quality Plastic back, IP52 rated for splash and dust resistance
Connectivity Dual SIM (5G support), Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, USB Type-C
Audio Features Stereo speakers, 3.5 mm audio jack, Dolby Atmos support
Sensors Side-mounted fingerprint sensor, accelerometer, proximity sensor, compass, gyroscope

 

Motorola G64 5G में 6.5 इंच का Full HD+ IPS LCD डिसप्ले दिया गया है जिसका Resolution 1080 x 2400 pixels तथा रेफ्रेश रेट 120Hz है डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलता है . फ़ोन IP 54 Rating के साथ आता है.फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर काम करता है इसमें MediaTek Dimensity 7025 Processor का इस्तेमाल किया गया है जो 6nm प्रक्रिया पर आधारित है बढ़िया परफॉरमेंस के लिए 2.5GHz का Dual Core CPU लगा हुआ है तथा ग्राफ़िक्स के लिए IMG BXM-8-256 का प्रयोग किया गया है. Security के लिए Side Fingerprint दिया गया है.

अगर Motorola G64 5G को देखा जाये तो इसमें भी Dual Camera सेटअप मिलता है जिसमे रियर मेन कैमरा 50MP का है जो OIS को सपोर्ट करता है जिससे इमेज बिलकुल साफ निकलती है. 8MP का Ultra-Wide Angle सेंसर मिलता है जो Macro और Depth का भी काम करता है.सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का है जिससे फोटो क्लिक करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिए हुए है जैसे Group Selfie , Pro Mode (w/ Long Exposure) ,Auto Smile Capture ,Gesture Selfie और Face Beauty आदि. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से 1080P पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

सबसे बड़ा हाईलाइट इस फ़ोन का बैटरी है जी हा Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में इस फ़ोन में 6000mAh की Massive बैटरी दी गयी है जिसे एक बार चार्ज करने पर आप इसे पूरा दिन यूज़ कर पायेंगे और इसको चार्ज करने के लिए 33W का Turbo Power चार्जर मिलता है जो इसे 33 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है . जाहिर सी बात है इतना सारा फीचर्स होने के कारण इसे Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में रखना बनता है.

यह फ़ोन 8GB RAM के साथ- साथ 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है अर्थात आप 8GB तक रैम को बढ़ा सकते है कुल मिलाकर इस फ़ोन में बड़ा रैम भी मिलता है. साथ ही स्टोरेज 128GB और 256 GB दी गयी है. MicroSD Card के जरिए स्टोरेज को बढाकर 1024GB तक कर सकते है.
.स्टोरेज का प्रकार UFS 2.2 मिलता है तथा RAM का प्रकार LPDDR4X दिया हुआ है

3. Realme P1 5G Specifications :

realme का यह फ़ोन Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में सबसे अच्छा फ़ोन हो सकता है क्योकि इस फ़ोन में बाकी के अन्य Phones से अलग व् तगड़ा Specifications दिए हुए है इस प्राइस सेगमेंट में इसमें भर-भर के फीचर्स मिलते है फ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर के साथ 8GB+8GB Virtual RAM मिलता है.जिससे Lagging की समस्या ख़तम हो जाती है.

Specification Details
RAM 6 GB
Processor MediaTek Dimensity 7050
Rear Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Battery 5000 mAh
Display 6.67 inches (16.94 cm)
Operating System Android v14
Custom UI Realme UI Performance
Chipset MediaTek Dimensity 7050
CPU Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture 64 bit
Fabrication 6 nm
Graphics Mali-G68 MC4
RAM Type LPDDR4X
Display Type AMOLED
Screen Size 6.67 inches (16.94 cm)
Resolution 1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 395 ppi
Screen to Body Ratio (calculated) 87.36 %
Bezel-less Display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness 600 nits
Peak Brightness 2000 nits
Refresh Rate 120 Hz
Height 162.95 mm
Width 75.45 mm
Thickness 7.97 mm
Weight 188 grams
Colours Peacock Green, Phoenix Red
Waterproof Yes, Splash proof, IP54
Ruggedness Dust proof
Main Camera Setup Dual
Main Camera Resolution 50 MP f/1.8, 2 MP f/2.4
Autofocus Yes, Phase Detection autofocus
OIS No
Flash Yes, LED Flash
Image Resolution 8160 x 6144 Pixels
Shooting Modes Continuous Shooting, HDR
Camera Features 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus
Video Recording (Main Camera) 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Front Camera Setup Single
Front Camera Resolution 16 MP f/2.45
Front Camera Flash Yes, Screen flash
Video Recording (Front Camera) 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Battery Capacity 5000 mAh
Removable No
Standby Time Up to 518 Hours (2G)
Quick Charging Yes, Super VOOC, 45W:  50% in 27 minutes
USB Type-C Yes
Internal Memory 128 GB
Expandable Memory Yes, Up to 1 TB
Storage Type UFS 3.1
USB OTG Yes
SIM Slot(s) Dual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE
5G Support Yes
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz, MIMO
Bluetooth Yes, v5.2
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC No
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Audio Stereo Speakers, Loudspeaker, 3.5 mm audio jack
Sensors Fingerprint (on-screen), Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

 

reamle P1 5G में 6.67 इंच का 120Hz AMOLED Display मिलता है.जिसका Resolution 1080×2400 pixels है .यह फ़ोन realme UI 5.0 पर Based Android 14 पर काम करता है MediaTek Dimensity 7050 5G Chipset द्वारा यह फ़ोन संचालित होता है जो 6nm प्रक्रिया पर आधारित है इसमें 2.5GHz की गति वाला Dual Core Cortex-A78 और 2.0GHz की गति वाला Hexa Core Cortex-A55 शामिल है.यह 64-बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो अधिकतम दक्षता और गति सुनिश्चित करता है. ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को बेहतरीन बनाता है.

फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W का SuperVooc USB Type-C चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. reamle P1 5G  Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 का पहला फ़ोन है जिसको हीटिंग से बचने के लिए VC Cooling सिस्टम दिया गया है.फ़ोन में 50MP AI कैमरे के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे अच्छी फोटो व् वीडियोग्राफी की जा सकती है सुरक्षा के लिए Under Display फिंगरप्रिंट दिया गया है फ़ोन में 8+8GB का Dynamic RAM मिलता है तथा 128 व् 256GB का स्टोरेज भी. Storage का प्रकार UFS 3.1 है जो UFS 2.2 से कई गुना फ़ास्ट है.

4. Infinix Note 40X 5G
5. Oppo 12X 5G

इन सभी Phones के अलावा और भी कई सारे फ़ोन Under 15000 में आते है लेकिन ज्यादातर लोग फ़ोन का लुक डिजाईन और फीचर्स देखकर खरीदते है  मेरे द्वारा बताये गये इन Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में 2 ऐसे फ़ोन है जिसमे फ़ोन की सुरक्षा के लिए फ़ोन के Display में Fingerprint दिया गया है जो की एक आकर्षक फीचर है.आप इन सभी Phones को अपने क्रमानुसार व्यवस्थित कर फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाकर ही फ़ोन खरीदे.

Infinix Note 40X 5G और Oppo 12X 5G हाल ही में लांच हुए है ये फ़ोन Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 की सूची में  शामिल है इन Phones में भी कई सारे Specification मिलते है.

Leave a Comment

Exit mobile version