अगर आप एक सस्ते 5 G Smartphone लेने की सोच रहे हो तो जल्द ही Techno अपने एक नए फ़ोन Techno Pop 9 5G को भारतीय बाज़ार में लांच करने वाला है जो अन्य सस्ते फ़ोन से बेहतर होने वाला है Techno हर बार फ़ोन यूजर के लिए Price के हिसाब से अच्छा फ़ोन लेकर आती है यानी टेक्नो का फ़ोन बजट फ्रेंडली होता है ऐसे में उन लोगो के लिए Techno Pop 9 5G एक अच्छा विकल्प है जिन्हें कम दाम में बढ़िया फीचर्स चाहिए.
दिन-प्रतिदिन कोई न कोई नया फ़ोन लांच होता ही रहता है जिसमें कुछ फ़ोन महंगे और सस्ते होते है. कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें 10000 रूपए तक या उससे भी सस्ता फ़ोन चाहिए होता है ऐसे में Techno उनके लिए एक अच्छा फ़ोन Techno Pop 9 5G को लोगो के सामने पेश करने जा रहा है. यह फ़ोन 24 सितम्बर को लांच होने वाला है . इस Price में पहले से बाज़ार में उपलब्ध फ़ोन की तुलना में अलग डिजाईन किया है. फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है.ज्यादा जानकारी के लिए आप टेबल जरुर देखे.
Techno Pop 9 5G Specifications :
Techno Pop 9 5G में 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का Punch Hole डिस्प्ले मिलता है जो users को एक शानदार Visual अनुभव प्रदान करता है. इस फ़ोन के डिसप्ले की Resolution की बात करें तो 720×1600 Pixels का Resolution मिलता है जो Fast and Clear Image दिखाता है. Security के लिए फ़ोन के Side में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.इसी के साथ Infrared Remote Control सेंसर भी मिलता है.
120Hz की रिफ्रेश रेट होने के कारण स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बेहद Smooth और Fast है.Techno Pop 9 5G का यह डिस्प्ले न केवल Daily Uses के लिए बढ़िया है, बल्कि मल्टीमीडिया कंटेंट, जैसे वीडियो और गेम्स, का आनंद लेने के लिए भी अच्छा है. इसके अलावा, यह धूप में भी अच्छी Visibility प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता किसी भी Content को आसानी से देख/पढ़ सकता हैं
Techno Pop 9 5G में Impressive Dual Camera सेटअप मिलता है फ़ोन में रियर कैमरा 13 Megapixel का मिलता है जो फोटोग्राफी के लिए आपकी साड़ी जरुरतो को पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ने वाला है आप अपने किसी भी Moment को Techno Pop 9 5G के कैमरे में कैद करके रख सकते है Dual LED फ़्लैश होने के कारण रात में भी अच्छी तस्वीर निकाल पायेंगे.
सेल्फी के लिए फ़ोन में 8 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है और साथ ही फ्रंट में भी Dual LED फ़्लैश मिलता है जिससे रात्रि के समय अच्छी तस्वीर निकाल पाए 8 Megapixel का फ्रंट कैमरा कम रौशनी में भी अच्छी फोटो निकाल सकता है रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से अच्छी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.दोनों कैमरे में कई सारे फीचर्स और मोड मिलते है जिससे आप अलग-अलग तरीको से फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी कर पायेंगे.
Techno Pop 9 5G OS And Processor :
Techno Pop 9 5G Techno का अपडेटेड वर्जन एंड्राइड 14 Go पर काम करता है इस स्मार्टफोन में T615 प्रोसेसर लगा हुआ है यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है आप जब भी Apps का उपयोग करेंगे तो आपको lag की समस्या नही आएगी.यह प्रोसेसर कम बैटरी की खपत करता है इसका मतलब है कि Techno Pop 9 5G को ज्यादा देर तक Use कर पाएंगे बिना बार-बार चार्ज किये.यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के लिए अच्छी भूमिका निभाता है और साथ ही उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनता है.
Techno Pop 9 5G Battery :
इस Smartphone में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो ज्यादा समय तक चलने में सक्षम है अर्थात आप पूरे दिन फ़ोन फ़ोन को Use कर पायेंगे.
बैटरी को चार्ज करने केलिए 15W का Type-C फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है . यह बैटरी न केवल दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त है बल्कि कम खपत वाले प्रोसेसर के साथ मिलकर यह बैटरी के जीवन को और अधिक बढ़ा देती है.
Techno Pop 9 5G RAM & Storage :
अगर इस फ़ोन के रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो फ़ोन में Extended RAM का फीचर मिलता है यानी की आप रैम को 3GB से लेकर 4 GB तक बढ़ा सकते है. वही इस फोने मे 128 GB और 256GBका Internal Storage देखने को मिलता है जो की फोटोज ,वीडियोज व् अन्य डाटा को सुरक्षित रखने के लिए काफी है हालांकि ध्यान रहे 64GB Internal Storage भी मिलता है.Internal Storage को ही ROM कहा जाता है.
रैम और स्टोरेज इस प्रकार से फ़ोन में दिए गये है- . 64GB Internal Storage +6GB RAM ( 3GB+3GB Extended ) . 64GB Internal Storage +8GB RAM ( 4GB+4GB Extended ) . 128GB Internal Storage +6GB RAM ( 3GB+3GB Extended ) . 128GB Internal Storage +8GB RAM ( 4GB+4GB Extended )
Techno Pop 9 5G मे ये सारे Specifications मिलने के साथ साथ फ़ोन बाज़ार में पहले से उपलब्ध फ़ोन का Competitor बन जायेगा . Techno बजट फ्रेंडली फ़ोन लांच करने के लिए जाना जाता है. इसी क्रम में एक बार फिर बताना चाहता हूँ की आने वाले 24 सितम्बर 2024 को अपना एक और Smartphone Techno Pop 9 5G को लांच करने वाला है. इस फ़ोन के फीचर्स Users को आकर्षित करने वाले है.चूंकि यह फ़ोन IP 54 रेटिंग के साथ आएगा जो Splash Proof होगा फ़ोन को आप भीगे हुए हाथो से भी चला पाओगे.कुल मिलकर इस फ़ोन में तगड़े फीचर्स मिलते है जो की हर फ़ोन में बजट के हिसाब से होने ही चाहिए.