सिर्फ 9,499 रुपए में उपलब्ध सैमसंग का यह स्मार्टफोन साल 2024 का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन एक साल से ज्यादा समय तक मार्केट में छाया रहा. 10000 रुपए से भी कम कीमत का यह स्मार्टफोन अभी भी मार्केट में धूम मचा रहा है.
वैसे एक से बढ़कर एक लेटेस्ट स्मार्टफोन 10000 रुपए के अंदर भारतीय मोबाइल बाजार में भरे पड़े है लेकिन सैमसंग के इस स्मार्टफोन के आगे सभी स्मार्टफोन ढीले पड़ गए.ज्यादातर यूजर्स कम बजट में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते है जिसकी प्राइस कम हो और उसे हर यूजर अफोर्ड कर सके ऐसे में Samsung का यह स्मार्टफोन एक साल से ज्यादा समय तक बाजार में अपना स्थान बनाए रहा.
Samsung Galaxy A14 5G बजट स्मार्टफोन का एक मसीहा
सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन बजट 5G स्मार्टफोन है जो अपने इस सेगमेंट में किसी भी दूसरे स्मार्टफोन को धूल चटा सकता है हालांकि यह स्मार्टफोन एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में छाया रहा जिसे देख दूसरे मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में काफी ज्यादा फेर बदल की है, फिर भी Samsung Galaxy A14 5G यूजर्स को आकर्षक फीचर्स और मजबूत परफॉर्मेंस देता है.
ज्यादातर लोग एक बजट स्मार्टफोन की तलाश में ही रहते है Samsung Galaxy A14 5G एक ऐसा बजट स्मार्टफोन है जिसमे भर भर के फीचर्स मिलते है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह स्मार्टफोन जुलाई 2024 तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है जबकि इसे तकरीबन डेढ़ साल पहले मार्केट में उतारा गया था.
Samsung Galaxy A14 5G की खासियत
Samsung Galaxy A14 5G एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसमें 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज्योल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जो हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो कैप्चर करता है. 50MP का मुख्य कैमरा और 5000mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में दी गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी इसमें मिलता है जो कई कामों को आसानी से कुछ पल में ही करने की क्षमता रखता है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के पावरफुल प्रोसेसर द्वारा रन करता है.आइए कंप्लीट डिटेल्स में इस स्मार्टफोन के बारे में जानते है-
इसे भी देखे:Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro हुआ लॉन्च,आईफोन सदमे में
डिसप्ले
Samsung Galaxy A 14 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले मिलता है, जो 90hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है इस डिसप्ले की हाई रिज्योल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जिसकी क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है. इस डिसप्ले की ब्राइटनेस और कलर रिस्पॉन्स बहुत ही बेहतरीन है जिससे कंटेंट देखते समय या गेमिंग के दौरान यूजर्स को एक अलग लेवल का अनुभव मिलता है. डिसप्ले 90hz रिफ्रेश रेट के कारण स्क्रीन काफी फास्ट और स्मूथ वर्क करती है. वैसे भी सैमसंग के डिस्प्ले बेहतरीन होते है यहां तक कि सैमसंग एप्पल को भी अपना डिस्प्ले तकनीक शेयर करता है.
कैमरा
Samsung Galaxy A 14 5G में 50MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो शानदार डिटेल्स के साथ असली रंग वाले इमेज को क्लिक करता है, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है साथ ही तीसरे कमरे के रूप में 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है जो लाजवाब फोटोज खींचता है. इस स्मार्टफोन के तीनों कैमरे अलग अलग सिनेरियो में अपना दम दिखाते है, मैक्रो सेंसर की मदद से छोटी से छोटी चीज को भी एकदम क्लियर कैप्चर किया जा सकता है. बैकग्राऊंड ब्लर यानी की बोकेह इफेक्ट के लिए 2एमपी वाला डेप्थ सेंसर काम में आता हैं.
सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ्रंट कैमरे से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वीडियोग्राफी बिलकुल आसानी से हाई क्वालिटी के साथ लो लाइटिंग के भी कर सकते है लाइट वाले एरिया में Samsung Galaxy A 14 5G का कैमरा और भी अच्छा क्वालिटी प्रदान करता है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनो कैमरे से हाई रिज्योल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके अलावा कैमरे में और भी इधर सारे फीचर्स और मोड मिलते है.
ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
Samsung Galaxy A14 5G एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे आने वाले समय में 6 मेजर अपडेट्स प्राप्त होंगे और यह डिवाइस अपडेटेड एंड्रॉयड वर्जन One UI 6.0 पर रन करेगा. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 1350 चिपसेट लगा हुआ है.इसमें हाई गीगाहर्ट्ज वाले ऑक्टाकोर सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी फास्ट बनाता है. ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MP2 जीपीयू का प्रयोग हुआ है इस प्रकार इस प्रोसेसर के संयोजन से यूजर को एक स्मूथ और ताकतवर परफॉर्मेंस मिलता है.
चार्जिंग और बैटरी क्षमता
सैमसंग शुरू से ही अपने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दे रहा है जो टिकाऊ भी होते है. Samsung Galaxy A 14 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे यूजर्स आसानी से पूरे दिन भर यूज कर पाएंगे. बैटरी खत्म होने पर इसे चार्ज करने के लिए Type-C To C कनेक्ट के साथ 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रखा है.
रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज की जगह मिलती है इसके अलावा इससे बड़े वेरिएंट (4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी) रैम और स्टोरेज टाइप भी उपलब्ध है. स्टोरेज और रैम टाइप लेटेस्ट तकनीक वाले है जिससे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में काफी फास्ट डाटा ट्रांसफर कर सकते है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड लगाने की सुविधा भी मिलती है. इस प्रकार एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी या उससे ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy A 14 5G फुल वीडियो देखे:
अन्य फीचर्स
सिर्फ 9,499 रुपए वाले इस Samsung Galaxy A 14 5G में यही नही और भी ढेर सारे एडवांस फीचर्स मिलते है जो किसी दूसरे स्मार्टफोन शायद नही मिलते. सैमसंग इस स्मार्टफोन में एफएम रेडियो, हेडफोन लगाने के लिए 3.5mm जैक , ब्लूटूथ 5.2 ,NFC और लेटेस्ट वाईफाई वाईफाई ऐसे कई सारे फीचर इसमें मिलते है जिस वजह से यह स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन से अलग है और एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम किया.