Redmi 14C 5G सिर्फ रुपए 9,999 में हो गया लॉन्च मिलते है Top फीचर्स हैं

शाओमी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन Redmi 14C 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 4 Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है जो 4 nm नोड पर काम करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डबल कैमरा के साथ 5160 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है जिसे मार्केट में 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च कर दिया गया है।

Redmi 14C 5G Specifications

स्पेसिफिकेशंस के मामले में Redmi 14C 5G में दूसरे स्मार्टफोन से काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं, सिर्फ 9,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश वाला बढ़िया क्वालिटी का डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर होने के कारण एक ऑक्टा कोर सीपीयू भी लगा है जिसमें 2 कोर 2.0GHz Cortex A-78 और 6 कोर 1.8GHz Cortex A-55 की गति पर काम करते है। कैमरे के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी तगड़ा है क्योंकि इसके कैमरे से हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। IP52 रेटिंग इसमें मिलती है ।

Feature Details
Display Type IPS LCD, 120Hz, 450 nits (typ), 600 nits (HBM)
Display Size 6.88 inches, 112.4 cm² (89.7% screen-to-body ratio)
Display Resolution 720 x 1640 pixels (~260 ppi density)
Operating System (OS) Android 14, up to 2 major Android upgrades, HyperOS
Chipset Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 (4 nm)
Main Camera 50 MP, f/1.8, 28mm (wide), PDAF
Main Camera Video 1080p@30fps
Selfie Camera 5 MP
Selfie Camera Video 1080p@30fps
Battery 5160 mAh, 33W Fast Charging In Box
3.5mm Jack Yes
USB USB Type-C 2.0

इसे भी देखे:Samsung Galaxy A14 5G: 2024 का बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Redmi 14C 5G Display

redmi 14c 5g

इस बजट स्मार्टफोन में 6.88 इंच का 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD HD+ डिस्पले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1640 पिक्सल है जिस वजह से इसके कलर बहुत ही बढ़िया निकल कर आते हैं और यूजर्स को बढ़िया वीडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इस डिस्प्ले अंदर 600 nits का हाईएस्ट ब्राइटनेस मोड मिलता है स्क्रीन टू बॉडी रेशों 89.7% होने के कारण डिस्प्ले काफी ज्यादा बड़ा फील होता है।

Redmi 14C 5G Camera

redmi 14c 5g

अन्य बजट स्मार्टफोन की तरह ही Redmi 14C 5G में डबल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरे कमरे के रूप मे ऑक्जीलियरी लेंस दिया गया है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बहुत ही बढ़िया फोटो निकलता है। इस प्राइमरी कैमरे से हाई रजोल्यूशन 1080P (1920×1080) में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Redmi 14C 5G में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो डे नाइट में काफी अच्छे फ़ोटो क्लिक करने मे सफ़ल है रियर कैमरा भी हाई रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसके अलावा फ्रंट और डियर कमरे में कई सारे फीचर्स और कई प्रकार के मोड मिलते हैं जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल है।

Redmi 14C 5G Battery

स्मार्टफोंस में 5000 mAh की बैटरी का ट्रेंड 2025 में खत्म होने वाला है, क्योंकि 6 जनवरी 2025 को लॉन्च हुए Xiaomi के Redmi 14C 5G में 5160 mAh बड़ी बैटरी दी गई है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 33W का फास्ट चार्जिंग दे रखा है इसके अलावा इस स्मार्टफोन मे 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जो स्मार्टफोन को काफी तेजी चार्ज करने में मदद करता है।

Redmi 14C 5G OS & Processor

HyperOs पर बेस्ड Redmi 14C 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है जिसे आने वाले समय में दो मेजर एंड्राइड अपडेट प्राप्त होंगे। यह दो मेजर अपडेट जैसे ही किसी रेडमी रेडमी के स्मार्टफोन को मिलेंगे वैसे ही रेडमी के इस स्मार्टफोन को भी मेजर अपडेट मिलेगा जिससे यह एकदम नए फीचर्स के साथ काम करना चालू कर देगा और यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता रहेगा।

Redmi 14C 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है जो चार नैनोमीटर प्रक्रिया नोड पर काम करता है। जिसमें एक ऑक्टा-कोर सीपीयू भी लगा हुआ है जो अलग-अलग गीगाहर्ट्ज काम करते है, वही ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है इस प्रकार सीपीयू और जीपीयू के कांबिनेशन  से स्मार्टफोन Redmi 14C 5G का प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया और तेज काम करता है। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 450000 तक जाता जिसे सही आप पता चलता है कि स्मार्टफोन भारी कामों को भी संभाल सकता है ।

Redmi 14C 5G Colors

redmi 14c 5g

इस बजट स्मार्टफोन को तीन कलर्स लॉन्च किया गया है, इन तीनों कलर्स के स्मार्टफोन दिखने में काफी ज्यादा मनमोहक और खूबसूरत है जिसे हर यूजर्स पसंद कर सकता है। ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स कलर्स को भी लेकर काफी ज्यादा उत्साहित होते है। कई कलर्स में स्मार्टफोन को Choose करने का ऑप्शन Redmi के इस स्मार्टफोन में मिलता है।

1. Starlight Blue
2. Stargaze Black
3. Stardust Purple

Redmi 14C 5G RAM & Storage

Redmi 14C 5G को 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतर गया है इस बजट स्मार्टफोन में 8 GB रैम को बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। इस तरह कुल मिलाकर इसमें 16 GB RAM मिल जाता है। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिलता है जिनका काम है एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में तेज गति से फाइल्स व अन्य डाटा को ट्रांसफर करना।

Redmi 14C 5G Price

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रखी गई है जिसे 10 जनवरी से ई-कॉमर्स (अमेज़न फ्लिपकार्ट) या श्याओमी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। हालांकि इनके वेरिएंट में बदलाव के कारण इन सभी के Price में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा नीचे दिए गए टेबल में Base Varient को दिखाया गया है।

RAM Storage Price
4GB 64GB ₹9,999
4GB 128GB ₹10,999
6GB 128GB ₹11,999

 

Redmi 14C 5G के Competitor
श्यओमी के इस स्मार्टफोन में कई टॉप फीचर्स मिलते है जैसे 120Hz रिफ्रेश वाला डिस्प्ले जिसकी हाईएस्ट ब्राइटनेस मोड 600nits है। अच्छी बात है कि इसमें कॉल काम का पावरफुल प्रोसेसर लगा हुआ है। इस बजट स्मार्टफोन में 5160 mAh की बड़ी बैटरी के साथ बॉक्स में 33 वाट का फास्ट चार्जिंग है। एयर फोन से गाने सुनने के लिए इसमें 3.5mm का जैक है। हालांकि 9,999 रुपए में और कई सारे स्मार्टफोन बाजार में भरे पड़े हैं जिनमें काफी बढ़िया और दमदार फीचर्स भी मिलते हैं जो Redmi 14c 5G के टक्कर के है, जैसे अभी हाल ही लॉन्च हुआ Motorola G35 जिसमे काफी तगड़े फीचर्स मिलते है जैसे फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है जो Redmi 14C 5G में नही है, ऐसे कुछ स्मार्टफोन है जिनमें बढ़िया फीचर्स हैं आइए उन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं-
1. Motorola G35 5G
2. Poco M6 5G
3. Poco C75 5G
4. Infinix Hot 50 5G

Leave a Comment