सिर्फ रुपए 13,999 में POCO M7 Pro 5G ने रुपए 21,999 वाले Vivo Y300 5G को हिला डाला: जाने Best कौन है

POCO M7 Pro 5G लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत सिर्फ 14,999 रुपए है वही पिछले महीने ही Vivo Y300 5G लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 21,999 रुपए है,जबकि वीवो के इस स्मार्टफोन में कुछ ज्यादा हाईफाई फीचर्स भी नही है वही पोको वाले स्मार्टफोन में वीवो से तगड़े फीचर्स मिलते है आइए इन दोनो स्मार्टफोन्स के बारे में बारीकी से जानते है-

कौन है तगड़ा POCO M7 Pro 5G या Vivo Y300 5G जाने

ये दोनो स्मार्टफोन इसी साल 2024 में हाल ही में लॉन्च हुए है Vivo Y300 5G को 26 नवंबर को लॉन्च किया गया है जबकि POCO M7 Pro 5G को 16 दिसंबर को लॉन्च किया गया है ये दोनो लेटेस्ट और न्यू मॉडल फोन है इनके प्राइस में भारी अंतर देखने को मिलता है वही इनके स्पेक्स में कुछ खास अंतर नही मिलता है, यहां तक की इनके कैमरे भी एक जैसे है इनके फ्रंट कैमरे में थोड़ा डिफरेंस देखने को मिल जाता है Vivo Y300 5G के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है जबकि श्याओमी के POCO M7 Pro 5G के फ्रंट कैमरे में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Feature POCO M7 Pro 5G Vivo Y300
Battery 5110 mAh 45W Fast Charging 5000 mAh 80W Fast Charging
Operating System Android v14 with HyperOS Android 13 or 14 with Funtouch OS
Processor MediaTek Dimensity 7025 Ultra Snapdragon 4 Gen 2
CPU Octa-core (2×2.5 GHz Cortex-A78 + 6×2.0 GHz Cortex-A55) Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 + 6×1.95 GHz Cortex-A55)
RAM  8GB   8 GB (8 GB Expandable)
Internal Storage 128 GB  128 GB ( Expandable By SD Card 2048 GB)
 Storage Type LPPDDR4X RAM, UFS 2.2 Storage LPPDDR4X RAM, UFS 2.2 Storage
Display Type , Size  G-OLED, 6.67 inches 6.67 inches AMOLED
Refresh Rate  120 Hz 120 Hz
Resolution 1080 x 2400 Pixel (FHD+) 1080 x 2400 Pixel (FHD+)
Peak Brightness 2100 nits 1800 nits (peak)
3.5 mm Jack  Yes   No
Screen Protection Corning Gorilla Glass 5 Unspecified
Camera (Rear) Dual: 50 MP f/1.5 (Primary) + 2 MP Depth Dual: 50 MP + 2 MP
Camera Features (Rear) OIS, Autofocus, HDR, Digital Zoom, 4K Video HDR, AI enhancements, Digital Zoom
Front Camera 20 MP f/2.2 16 MP or 20 MP
Battery Capacity 5110 mAh 4500 mAh – 5000 mAh
Charging 45W Fast Charging 18W – 33W Fast Charging
USB Type Type-C Type-C (likely)
Waterproof IP64 Splash-proof   IP64 Rating
Weight 190 grams Around 188 grams
Fingerprint Sensor  Yes ( Under Display) Yes ( Under Display)
Audio Stereo speakers, 3.5mm Jack Stereo speakers, 3.5mm Jack
Connectivity 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC 4G/5G (depending on model), Wi-Fi, Bluetooth 5.0
Software Support 2 Years OS, 4 Years Security 2 Years OS, 3-4 Years Security

इसे भी देखे: सोनी सेंसर कैमरा Best 5G Phones सिर्फ 10000 में देखे: 2024

POCO M7 Pro 5G

सिर्फ 14,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन में कई धांसू फीचर्स मिलते है जो इससे महंगे स्मार्टफोन में भी नही मिलते है POCO M7 Pro 5g एक गेम चेंजर स्मार्टफोन है इसमें बेस्ट क्वालिटी वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसे gOLED डिस्प्ले के नाम से जाना जाता है और परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7025 Ulra tका उपयोग किया गया है. सिक्योरिटी के लिए Under Display Fingerprint सेंसर दिया गया है.

POCO M7 Pro 5G डिसप्ले

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ gOLED डिसप्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. यह डिसप्ले एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है जिस वजह से इसमें कंटेंट फुल एचडी और बेहतरीन कलर्स में दिखते है. डिसप्ले की ब्राइटनेस 2100 nits मिलती है जो तगड़े रोशनी में भी कंटेंट को आसानी से दिखा पाता है, इस डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है. डिसप्ले Eye केयर सर्टिफाइड है.

poco m7 pro 5g

POCO M7 Pro 5G कैमरा

इसमें दो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइटिया 600 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा आता है जो बेहतरीन फोटोज के साथ लाजवाब विडियोज भी क्लिक करता है. बुकेह या पोर्ट्रेट शॉट के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बहुत ही बढ़िया फोटो खींचता है. POCO M7 Pro 5G हाई क्वालिटी 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे में कई सारे फीचर्स और मोड मिलते है.

poco m7 pro 5g
POCO M7 Pro 5G Camera
POCO M7 Pro 5G चार्जिंग और बैटरी क्षमता

स्मार्टफोन्स में अब 5000mAh बैटरी अनिवार्य है इससे कम पावर वाले स्मार्टफोन लेना ही नही चाहिए. POCO M7 Pro 5G में 5110 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आराम से यूजर्स को पूरे दिन भर का बैकअप दे सकता है हेवी यूजर्स के लिए इतनी बैटरी काफी है. इस 5110 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए POCO ने मोबाइल के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग दे रखा है.

POCO M7 Pro 5G ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन Hyper OS पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर रन करता है. POCO अबकी बार अपने इस बजट स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7025 Ultra का इस्तेमाल किया है, जिसका परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ा है इसमें हाई गीगाहर्ट्ज वाले ऑक्टा कोर सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. वही दमदार ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG BXM-8-256 जीपीयू का भी इस्तेमाल हुआ है इस प्रकार के संयोजन से प्रोसेसर एकदम मक्खन की तरह मल्टीटास्किंग कराने में सफल है.

POCO M7 Pro 5G रैम और स्टोरेज

6 GB का रैम और 128 GB का स्टोरेज POCO M7 Pro 5G में मिलता है इसके अलावा 8 GB का रैम और 256 GB का विकल्प भी उपलब्ध है. रैम और स्टोरेज टाइप न्यू और लेटेस्ट तकनीक वाले है जो डाटा (फिल्म,फोटोज और ऐप्स) के लेन देन को काफी तेज गति से करते है.

Vivo Y300 5G

Vivo Y 300 को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 21,999 रुपए है प्राइस के हिसाब से इस स्मार्टफोन में काफी कम फीचर्स मिलते है जबकि इस प्राइस रेंज में दूसरे स्मार्टफोन में तगड़े और जबरदस्त फीचर्स मिलते है. Vivo Y300 के प्राइस से भी कम में कई स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा रहे है उनमें से ही एक श्याओमी का POCO M7 Pro 5G है जिसकी कीमत सिर्फ 13,999 रुपए है. आइए Vivo Y 300 के बारे में विस्तार से जानते है-

Vivo Y300 5G डिसप्ले

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 nits है. इस डिसप्ले का रेजोल्यूशन POCO M7 Pro 5G की तरह ही 1080×2400 पिक्सल है.

vivo y300 5g

Vivo Y300 5G कैमरा

POCO M7 Pro 5G की तरह Vivo Y300 5G में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता है जो बहुत ही बढ़िया फोटोज क्लिक करता है. इसके अलावा दूसरे कैमरे के रूप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है जो पोर्ट्रेट शॉट निकलने में मदद करता है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह सिर्फ 1080P रेजोल्यूशन में ही वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा कैमरे में कई सारे फीचर्स और मोड जैसे- Live Photo, Dual View, Supermoon मिलते है.

vivo y300 5g

Vivo Y300 5G चार्जिंग और बैटरी क्षमता

अब स्मार्टफोन्स में कम से कम 5000 mAh बैटरी होनी ही चाहिए यदि स्मार्टफोन में इससे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है तो बहुत ही बढ़िया है Vivo Y300 5G में 5000 mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन Uses के लिए काफी है वीवो ने इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रखा है जो स्मार्टफोन की बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज कर देता है. रिवर्स चार्जिंग की सुविधा इसमें दी हुई है.

Vivo Y300 5G ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन Funtouch OS 14 पर आधारित है जो लेटेस्ट Android 14 पर रन करता है जिससे यूजर को सरल इंटरफेस के साथ कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलती है. Vivo Y300 5G में क्वालकॉम का Smapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है, यह प्रोसेसर डिसेंट कामों के लिए बढ़िया हैं अच्छी बात है की यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेस नोड पर काम करता है, जिससे बैटरी की बचत होती है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है.

Vivo Y300 5G रैम और स्टोरेज

वीवो के इस स्मार्टफोन में रैम किशुरूवात 8 GB से होती है वही 128 GB स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2048 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y300 5G में 8 GB एक्सपेंडेबल रैम की सुविधा मिलती है यानी की रैम को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है. रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिलता है जो एक फोन से दूसरे फोन में फाइल्स को काफी तेजी से ट्रांसफर करने में सफल है.

किसे खरीदे POCO M7 Pro 5G या Vivo Y300 5G

POCO M7 Pro 5G की Price सिर्फ 13,999 रुपए है जबकि वही Vivo Y300 5G की Price 21,999 है, इस तरह इनके Price में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है जबकि इनके फीचर्स में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल जाता है.Vivo में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 80W का फास्ट चार्जिंग सा सपोर्ट देखने को मिलता है सिर्फ इन्ही दो फीचर्स के लिए कोई भी एक्स्ट्रा 8000 रुपए नही देना चाहेगा.

POCO M7 Pro 5G में HDR 10+, Dolby Vision का सपोर्ट है जो कंटेंट को स्मूथली और नेचुरल दिखाने में सक्षम है, इन दोनो स्मार्टफोन के कैमरे में सोनी सेंसर लगा हुआ है जहा POCO हाई रेजोल्यूशन 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग करता है तो वही 21,999 वाला Vivo सिर्फ 1080P में ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है इसके अलावा POCO M7 Pro 5G में 5110 mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध है और प्रोसेसर भी काफी तगड़ा वाला लगा हुआ है, कई सारे स्पेक्स क्षेत्र में Vivo Y300 5G सिर्फ 13,999 रुपए वाले POCO M7 Pro 5G से हार जाता है. इस प्रकार पोको का यह स्मार्टफोन बेस्ट है.

Leave a Comment