Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro हुआ लॉन्च,आईफोन सदमे में

ओप्पो अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है. Oppo Find X8 स्मार्टफोन में 50MP+50MP+50MP तीन कैमरा तो वही Oppo Find X8 Pro में 50MP+50MP+50MP+50MP चार कैमरा सेटअप के साथ भारत सहित दुनिया भर में लॉन्च कर दिया गया है आईफोन के तरह इन स्मार्टफोन्स में भी साइड कैमरा एक्शन बटन मिलता है. हैसलब्लाड के साथ मिलकर ओप्पो ने अपने कैमरे को बेहतरीन तरीके से इम्प्रूवमेंट किया है.

इन स्मार्टफोन्स में नया और लेटेस्ट तकनीक वाला MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसका अंतुतु स्कोर बहुत बड़ा 30 लाख तक आता है साथ ही यह प्रोसेसर 3nm प्रोसेस नोड पर काम करता है. गेमर्स के लिए ये स्मार्टफोन बिलकुल मक्खन की तरह काम करता है.

Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro

oppo find x8 pro image

ओप्पो फाइंड सीरीज के इन दोनो स्मार्टफोन में लाजवाब फीचर्स मिलते है. इन दोनो फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का इस्तेमाल किया गया है जो गेमिंग से लेकर कैमरा तक बेहतरीन बूस्ट देता है. Oppo Find X8 थोड़ा हल्का है जबकि Oppo Find X8 Pro तकरीबन 215 ग्राम का है जिसका कारण है कि Oppo Find X8 Pro, Oppo Find X8 से थोड़ा बड़ा है. ए दोनो स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग मिलता है जो गहरे पानी में भी 30 मिनट तक रह सकता है. 

Oppo Find X8 में 50MP का ट्रिपल कैमरा तो वही Oppo Find X8 Pro में 50MP का चार कैमरा सेटअप दिया गया है.ओप्पो के इन दोनो स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी गई है. ओप्पो फाइंड एक्स 8 सीरीज के इन दोनो स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले के अंदर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. थोड़े बहुत फीचर्स इन स्मार्टफोन्स में अलग-अलग है. आइए एक-एक स्मार्टफोन्स को बारी-बारी से बिलकुल डिटेल में जानते है-

Oppo Find X8 फुल स्पेसिफिकेशन

डिसप्ले: Oppo Find X8 में 6.59 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1256×2760 पिक्सल है, जो डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर 10+ को भी सपोर्ट करता है. इस डिसप्ले की नॉर्मल ब्राइटनेस 800 nits है, जबकि पीक ब्राइटनेस 4500 nits मिलती है. डिस्प्ले काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रयोग किया गया है जो डिस्प्ले को टूटने से बचाने में काफी हद तक मददगार साबित होता है.

oppo find x8

कैमरा: वैसे तो ओप्पो के मोबाइल कैमरा के लिए जाने जाते है, Oppo Find X8 में OIS सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो बहुत ही बढ़िया फोटोज क्लिक करके देते है. इस स्मार्टफोन का कैमरा इस प्रकार 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम करता है इसी के साथ आखिरी कैमरे के रूप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो ज्यादा क्षेत्र को कैप्चर करने में मदद करता है.

oppo find x8

सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमे सोनी सेंसर लगा हुआ है जिससे फोटोज एकदम नेचुरल निकलकर आते है. कुल मिलाकर OPPO Find X8 Series के इस स्मार्टफोन के कैमरे में काफी ज्यादा इम्प्रूवमेंट किया गया है. इस स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्डिंग बिलकुल डीएसएलआर कैमरे जैसा किया जा सकता है. फ्रंट और रियर दोनो कैमरे से 4K हाई रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा मिलती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर: Oppo Find X8 स्मार्टफोन ColorOS 15 पर बेस्ड अपडेटेड एंड्रॉयड 15 पर रन करता है, और इसमें लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का इस्तेमाल किया गया है जो 3nm प्रोसेस नोड पर काम करता है. इसमें 8 कोर वाले सीपीयू लगे हुए है जिसमे हाई गीगाहर्ट्ज वाले कोर्टेक्स का प्रयोग हुआ है इस प्रकार गेमिंग और मल्टीटास्किंग एकदम स्मूथली रन करते है. यह प्रोसेसर मीडियाटेक का नया प्रोसेसर है जो असल में काफी दमदार है. ग्राफिक्स के लिए Immortalis G-925 जीपीयू का प्रयोग किया है.

रैम और स्टोरेज: Oppo Find X8 में 16 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया है इसके अलावा इससे छोटे-बड़े रैम और स्टोरेज देखने को मिलते है जिससे इस स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड की जगह नही दी गई है. स्टोरेज टाइप UFS 4.0 और रैम टाइप LPDDR5X मिलता है जो किसी दूसरे डिवाइस से फोटो,वीडियो व अन्य डाटा को काफी तेज गति से लेनदेन करता है.

बैटरी: Oppo Find X8 में ओप्पो के पिछले स्मार्टफोन्स से काफी बड़ी बैटरी 5630mAh की दी गई है जिसे यूजर आसानी से पूरे दिन यूज कर सकता है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए सबसे तेज 80W का SuperVooc चार्जिंग दिया गया है और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 10W रिवर्स चार्जिंग की मदद से किसी भी छोटी डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते है यह तक की इस 10W रिवर्स चार्जिंग की मदद से एक स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है.

oppo find x8
OPPO Find X8 Battery

इसे भी देखे:New Smartphone खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें: 2024

Oppo Find X8 Pro फुल स्पेसिफिकेशन

डिसप्ले: Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच Pro-XDR तकनीकी वाला  LTPO 1.5K AMOLED (120Hz रिफ्रेश रेट) डिसप्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1264×2780 पिक्सल है, जो डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर 10+ को भी सपोर्ट करता है. इस डिसप्ले की हाईएस्ट ब्राइटनेस मोड 1600 nits है, जबकि पीक ब्राइटनेस 4500 nits मिलती है डिस्प्ले एज टू एज कर्व्ड है जिससे यह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है. इस प्रो मॉडल में भी डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रयोग किया गया है जो गिरने पर डिस्प्ले को टूटने से बचाने में मदद करता है.

oppo find x8 pro

कैमरा: Oppo Find X8 Pro में OIS सपोर्टेड 50MP+50MP+50MP+50MP का चार रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो किसी भी कंडीशन में बहुत ही बढ़िया फोटो और वीडियो क्लिक करता है. 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम करता है इसी के साथ 50 मेगापिक्सल का एक और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 6x ऑप्टिकल जूम के साथ 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. जो सैकड़ों मीटर दूर किसी भी वस्तु को एकदम क्लियर कैप्चर कर सकता है. चौथे कैमरे के रूप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है.

oppo find x8 pro camera

सेल्फी के लिए सोनी सेंसर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जिससे फोटोज एकदम नेचुरल निकलकर आते है. कुल मिलाकर OPPO Find X8 Series के स्मार्टफोन के कैमरे में भरपूर AI फीचर्स दिए गए है जो काफी यूजफुल है.Oppo Find X8 Pro बिलकुल डीएसएलआर कैमरे जैसे फटोग्राफी वी वीडियोग्राफी करने में सफल है.यह स्मार्टफोन भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर: Oppo का यह डिवाइस अपडेटेड एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है,आने वाले समय में इसे 5 मुख्य अपडेट मिलेंगे जिससे डिवाइस बिलकुल नए जैसे चलता रहे और इसमें लेटेस्ट न्यू जेनरेशन का पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का इस्तेमाल किया गया है जो 3nm नोड पर काम करता है.

इसमें 8 कोर वाले सीपीयू लगे हुए है जिसमे 1कोर 3.63 गीगाहर्ट्ज की गति पर Cortex-X925, 3 कोर 3.3 गीगाहर्ट्ज की गति पर Cortex- X4, 4 कोर 2.4 गीगाहर्ट्ज की गति पर Cortex-A720 है. इसके अलावा इसमें Immortalis-G925 GPU है, जो ग्राफिक्स प्रदर्शन में यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस देता है इस प्रकार गेमिंग के साथ मल्टीटास्किंग के लिए यह प्रोसेसर बहुत फास्ट काम करता है.

रैम और स्टोरेज: इस स्मार्टफोन में भी 16 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया है इसके अलावा Oppo Find X8 Pro में भी छोटे-बड़े रैम और स्टोरेज देखने को मिलते है. स्टोरेज टाइप UFS 4.0 और रैम टाइप LPDDR5X मिलता है जो किसी दूसरे डिवाइस से फोटो,वीडियो व अन्य डाटा को काफी तेज गति से लेनदेन करता है.

बैटरी: Oppo Find X8 Pro में थोड़ी बड़ी बैटरी 5910mAh की दी गई है जिसे हेवी यूजर आसानी से पूरे दिन यूज कर सकता है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए सबसे तेज 80W का SuperVooc चार्जिंग दिया गया है और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

oppo find x8 pro battery

Oppo Find X8 Pro फुल वीडियो:

Oppo Find X8 Pro और Oppo Find X8 Price

ये दोनो फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन्स है जिस वजह से इनमे काफी ज्यादा हाई फीचर्स दिए गए है. Oppo Find X8 Pro में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपए है जबकि OPPO Find X8 में 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 है तो वही 16 जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रखी गई है.

स्मार्टफोन मॉडल कीमत और वरियेंट
Oppo Find X8 Pro 16GB रैम, 512GB स्टोरेज ₹99,999
OPPO Find X8 12GB रैम, 256GB स्टोरेज ₹69,999
OPPO Find X8 16GB रैम, 512GB स्टोरेज  ₹79,999

Leave a Comment