मोटरोला में अपने इस Moto G05 को लॉन्च करके बाजार में तहलका मचा दिया है, G सीरीज का यह सबसे सस्ता बजट स्मार्टफोन है यहां तक की पहले इस प्राइस रेंज में कीपैड फोन आते थे। Moto G05 को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन चाहते है बिना अपने बजट को कंप्रोमाइज किए। Motorola के इस 4G स्मार्टफोन में आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Helio G81 चिपसेट लगा हुआ है।
Moto G05 के हाइलाइट्स
. IP52 रेटिंग
. वाटर टच (Display) टेक्नोलॉजी
. 50 क्वाडपिक्सल कैमरा
. 5200 mAh बड़ी बैटरी के साथ 18W Type C फास्ट चार्जिंग
. 1000 nits वाला पंच होल (90 Hz रिफ्रेश रेट) डिसप्ले
. पावरफुल मीडियाटेक Helio G81 Extreme चिपसेट
इसे भी देखे:Latest Vivo Y29 5G Specifications के बारे में डिटेल से जाने
Moto G05 स्पेसिफिकेशंस
Moto G05 में Price के हिसाब से काफी बढ़िया फीचर्स दिए गए है जो पहले लगभग 10000 रुपए वाले स्मार्टफोन में देखने को मिलता था अब वही फीचर्स सिर्फ 6,999 रुपए में देखने को मिल रहा है। Moto G05 में पावरफुल मीडियाटेक Helio G81 Extreme चिपसेट लगा हुआ है। इस बजट स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सिर्फ 6,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात यह है की यह IP52 रेटिंग के साथ ही आता है जिसका धूल और पानी के बूंद कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
Moto G05 डिसप्ले के बारे में

इस बजट स्मार्टफोन में काफी अच्छा और बड़ा 6.67 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1604 पिक्सल है और इस डिस्प्ले का स्क्रीन तो बॉडी रेशों बहुत ही अच्छा 85.2% मिलता है। डिसप्ले पर पानी की बूंद पड़ने पर भी डिसप्ले एकदम स्मूथ काम करता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 nits मिलती है, वही इस डिस्प्ले की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो कोई दूसरा ब्रांड इस प्राइस रेंज में नहीं देता है।
Moto G05 का धांसू कैमरा
इस बजट स्मार्टफोन में डबल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो बहुत ही लजवाब फोटो क्लिक करके देता है उसके बाद दूसरे कैमरे के रूप मे Ambient Light Sensor मिलता है, यह एक फोटो डिटेक्टर होता है, जिसका काम फोटो क्लिक करते समय स्मार्टफोन में ब्राइटनेस को आसपास लाइट के हिसाब से एडजस्ट करना होता है। Moto G05 के कैमरे से 30fps पर फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल जाती है।
सेल्फी के लिए मोटोरोला ने अपने इस बजट स्मार्टफोन वाले सेगमेंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रखा है जो बहुत ही बढ़िया और नेचुरल फोटो क्लिक करता है। इस फ्रंट कैमरे की सबसे अच्छी बात यह है कि यह भी 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है । इस फ्रंट कैमरे में कई तरह के मोड मिलते है जैसे – एचडीआर लेवल, नाइट विजन, लाइव फिल्टर इत्यादि।
Moto G05 बैटरी और चार्जिंग
मोटरोला अपने स्मार्टफोन यूजर्स को कभी निराश नहीं करता Price से हटकर काफी ज्यादा तगड़े फीचर्स Moto अपने स्मार्टफोन में देता है। सिर्फ 6,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन में 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है, यही नहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का USB Type-C 2.0 चार्जर दे रखा है। यह बैटरी टिकाऊ भी है जो ज्यादा देर तक यूजर्स को एंटरटेनमेंट आसानी से करा सकती है।
Moto G05 ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 15 पर काम करता है जिससे स्मार्टफोन काफी ज्यादा फास्ट काम करता है। इसमें मीडियाटेक Helio G81 Extreme चिपसेट लगा हुआ है। Moto G05 में एक ऑक्टा कोर सीपीयू कंफीग्रेशन है, जिसमें 2 कोर 2.0 GHz Cortex A-75 और 6 कोर 1.7 GHz Cortex A-55 GHz की गति पर अपना काम करते है ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 MC2 जीपीयू लगा हआ है, इस प्रकार CPU और GPU के कंफीग्रेशन से यह प्रोसेसर काफी अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Moto G05 रैम और स्टोरेज
Moto G05 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बात है राम और स्टोरेज की क्योंकि सिर्फ 6,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है और यही नहीं रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है यानी की कुल मिलाकर इसमें 12 GB RAM मिल जाता है और स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1024 GB तक बढ़ाया जा सकता है। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है। इस प्रकार लेटेस्ट तकनीकी का रैम और स्टोरेज होने के कारण यूजर्स आसानी से एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में तेज गति से डाटा ट्रांसफर कर सकता है।
Moto G05 के स्टाइल और कलर्स
मोटरोला शुरू से ही अपने स्टाइल और कलर्स के लिए जाना जाता है। इसने एक से बढ़कर एक दमदार लुक और स्टाइल वाले स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर रखा है जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। वैसे ही Moto G05 को दो सुंदर कलर्स और Premium Vegan Leather डिजाइन में लॉन्च किया है। इस तरह मोटो ने यूजर्स को लुक और डिजाइन को देखकर स्मार्टफोन Purchase करने का विकल्प दे दिया क्योंकि ज्यादातर लोग लुक और कलर्स को देखकर स्मार्टफोन को Purchase करते है।
1. Plum Red
2. Forrest Green
Moto G05 Price
मोटो के इस स्मार्टफोन की प्राइस सिर्फ 6,999 रुपए रखी गई है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है ध्यान रहे यह एक 4G स्मार्टफोन है इसका मकसद ज्यादातर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन को पहुंचाना है, क्योंकि अभी भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो सिर्फ कीपैड मोबाइल का ही उपयोग करते हैं जबकि उन्हें भारी भरकम रिचार्ज देना पड़ता है अब उसी रिचार्ज का फायदा उन्हें स्मार्टफोन में मिलेगा। अब 6,999 रुपए वाला यह स्मार्टफोन 13 जनवरी से ऑनलाइन स्टोर ,फ्लिपकार्ट पर 12 PM से बिकना स्टार्ट हो जायेगा।
Hello there, You’ve done a fantastic job. I’ll definitely
digg it and personally recommend to my friends.
I’m confident they will be benfited frrom this website. https://Menbehealth.Wordpress.com/