Kia Carnival 2024 हुई लांच, 8एयरबैग्स,डबल सनरूफ के साथ मिलेंगे कई Best फीचर्स: देखे कीमत

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कम्पनी किआ मोटर में भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में अपना नया किआ कार्निवाल को लांच कर दिया है.इस कार को एक नयी तकनीकी और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है.किआ कार्निवल को दो एक्सटीरियर कलर ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूज़न ब्लैक के साथ भारत में पेश किया गया है.

किआ कार्निवाल के बारे में:

Kia Carnival 2024 एक बेहतरीन और प्रीमियम गाड़ी है.किआ कार्निवाल का ये 4th जनरेशन मॉडल ग्लोबल मार्केट में लगभग एक साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में इसे कम्पलीट बिल यूनिट रूट से लाया जा रहा है. कम्पलीट बिल यूनिट का मतलब है कि ऐसी गाड़ी जो विदेश में बनी हो और उसे सीधे उस देश में आयात की जाती है जहा उसे बेचना है. किआ के 3rd जनरेशन मॉडल को रोक दिया गया है जिस वजह से किआ कार्निवाल की कीमत कुछ ज्यादा है. चूंकि इसके लुक और डिज़ाइन को एक नए अवतार में पेश किया है.

इस Kia Carnival 2024 में एक ब्लैक और क्रोम “टाइगर नोज ग्रिल” देखने को मिलता है.जिसके दोनों तरफ L आकार में LED लाइट्स के साथ उर्ध्वाधर LED हेडलैम्प्स दिया गया है.जो इसे एक अलग पहचान देती है. 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते है. इस गाड़ी में आइस क्यूब LED प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स दिया गया है जो रात के समय ड्राइविंग में सुरक्षा प्रदान करते है साथ स्टारमैप डेटाइम रनिंग लाइट्स इसे एक अधुनिक प्रीमियम लुक देते है.

किआ कार्निवाल के हाइलाइट्स:

. 12.3 इंच का AVNT डिसप्ले
. 12.3 इंच का ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
. गाड़ी के दूसरी लाइन में VIP सीट्स
. डबल इलेक्ट्रिक सनरूफ
. वन टच पॉवर स्लाइडिंग डोर
. 8 एयरबैग्स और ADDAS 2.0

किआ कार्निवल की इंटीरियर और एक्सटीरियर :

जब हम किसी भी गाड़ी की बात करते है तो उसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों बहुत जरुरी होते है क्योकि इन दोनों चीजों से गाड़ी की खूबसूरती का पता चलता है कि गाड़ी कितनी सुविधाजनक और कार्य करने में सक्षम है.किआ कानिवल की इंटीरियर की बात कर तो यह गहरे नीले और मिस्ट ग्रे टोन में आती है वही इस गाड़ी की एक्सटीरियर में दो कलर ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक देखने को मिलते है. Kia Carnival 2024 का डिजाईन मजबूत और आक्रामक लुक देने वाला है. इस गाड़ी की LED लाइट्स और फाग लैम्प्स रात में केवल विसिबीलिटी नही बढ़ाते बल्कि इसके लुक को भी चार-चाँद लगाते है.

Kia Carnival 2024

Kia Carnival 2024 का इंटीरियर आरामदायक और आधुनिक तकनीकी का मिश्रण है. किसी भी गाड़ी का इंटीरियर वह जगह होता है जहा पर ड्राइवर और बाकी यात्री अपना समय बिताते है. इंटीरियर बेहतरीन होने के कारण लोग ज्यादा देर तक गाडी में ही रहते है यहाँ की सुविधाए और तकनीकी विशेषताए यात्रियों के बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है.

ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और फीचर्स  :

Kia Carnival 2024 में 12.3 इंच का टच स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसमे नेविगेशन ,म्यूजिक और कनेक्टिविटी के लिए ढेर सारे फीचर्स मिलते है. जिससे यात्रा करना सरल हो जाता है. टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील होने के कारण ड्राइवर गाड़ी के ड्राइविंग व्हील को अपनी सुविधानुसार एडजस्ट कर सकता है जिससे ड्राइविंग करने में थोड़ी आसानी महसूस होती है साथ पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड सेलेक्ट जैसे फीचर्स ड्राईवर के अनुभव को और रोमांचक बना देते है.

Kia Carnival 2024 में फीचर्स की कोई कमी नही होने वाली है यह Full Loaded फीचर के साथ आती है. किआ ने इसमें 12.3 इंच का डबल Curved डिसप्ले दे रखा है.जिनमे भर-भर के कण्ट्रोल के मिलते है. म्यूजिक के लिए 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है. गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गयी है जिससे आप अपने फ़ोन को आसानी सा चार कर पाए. वेंटीलेटेड और हीटेड सीट्स मिलने से गर्मियों में ठण्ड और सर्दियों में गर्म सीट से यात्रा और भी मजेदार हो जाती है. इसके अलावा इसमें कप्तान सीट और Powered टेलगेट के साथ स्लाइडिंग डोर भी मिलता है.

इसे भी देखे:

किआ कार्निवल पॉवर और परफॉरमेंस:

किसी भी गाड़ी की मुख्य विशेषता गाड़ी की पॉवर और परफॉरमेंस होती है जो ड्राईवर के एक्सपीरियंस को बहुत हद तक प्रभावित करती है.किआ अपने पिछले मॉडल की तरह ही इस नयी किआ कार्निवाल में 2.2 लीटर का इंजन दिया है. जो 193PS की अधिकतम शक्ति के साथ 45किलोग्राम-फोर्स मीटर यानी की 441 नैनोमीटर का टार्क उत्पन्न करता है.किआ कार्निवाल में लगे 2151CC का इंजन शानदार परफॉरमेंस का वादा करता है.

किसी भी गाड़ी की टार्क वैल्यू गाड़ी को तेज गति प्रदान करने और उंचाई पर चढ़ने की क्षमता प्रदान करती है.स्मार्टस्ट्रीम तकनीकी के साथ यह इंजन ईधन दक्षता और पॉवर को संतुलित करता है.किआ कार्निवाल में 4 सिलेंडर और E-VGT सिस्टम होने के कारण गाड़ी को बेहतर टार्क और पॉवर मिलता है.
2WD(व्हील ड्राइव) इधन की दक्षता में सुधर करती है और आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है. इस गाड़ी के इंजन को 8-स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है तथा Kia Carnival 2024 को अधिकतम पॉवर और इधन दक्षता के साथ चलने में मदद करता है. गाड़ी के रियर और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक मिलती है.

किआ कार्निवल की सेफ्टी:

आज के गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स एक महत्वपूर्ण विषय बन चूका है. किसी भी ऑटोमोबाइल कम्पनी का सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी गाड़ी में तकनीकी और सेफ्टी प्रदान करना. हर ऑटोमोबाइल कम्पनी चाहती है की उसके गाड़ी के यात्री सुरक्षित हो जिस वजह से वह दिन-रात तकनीकी पर कम कर रही है.आइये Kia Carnival 2024 में उपलब्ध सेफ्टी के बारे में अच्छे से जानते है-

Kia Carnival 2024 में 8 एयरबैग्स दिया गया है जो किसी भी परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. 360 डिग्री कैमरा , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट कण्ट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर और साइड पार्किंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई बीम असिस्ट, फ्रंट कोलिजन और अवॉयड असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और भी कई सारी सेफ्टी किआ कार्निवाल में दी गयी है.

Kia Carnival 2024 की विडियो देखे:

किआ कार्निवाल Price:

Kia Carnival 2024 एक प्रीमियम MPV है, जिसकी कीमत 63 लाख 90 हज़ार रुपये है. यह शानदार डिज़ाइन, एडवांस क्वालिटी वाले इंटीरियर्स, और आधुनिक तकनीक से लैस है. 7-सीटर व्यवस्था, पावरफुल इंजन और हाई सुरक्षा फीचर्स की वजह से यह गाड़ी लम्बे परिवारों के लिए एक एक बढ़िया चॉइस हो सकता है.

Leave a Comment