Infinix Zero 40 5G launched In India With MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset 108MP Camera And 24GB RAM

Infinix ने अपने AI फीचर्स का लेटेस्ट Smartphone Infinix Zero 40 5G को भारत में लांच कर दिया है. ऐसे में Infinix ने अपने इस फ़ोन को लांच कर दम दिखाया है. इस फ़ोन में infinix AI फीचर्स के साथ ढेर सारे फीचर्स दे रखे है. फ़ोन बाज़ार में infinix ने अपने कई सारे दमदार फ़ोन लांच कर रखे है जो Users को काफी पसंद भी है.

Infinix Zero 40 5G launched In India :

Infinix Zero 40 5G को भारतीय बाज़ार में एक नए आकर्षक फीचर्स के साथ उतारा गया है. यह फ़ोन लांच होने से Smartphone Users के बीच एक उत्साह बढ़ा दिया है. Smartphone Users के लिए यह फ़ोन All-Rounder होने वाला है क्योकि फ़ोन के डिज़ाइन से लेकर फ़ोन के परफॉरमेंस तक सब कुछ भर-भर के दे रखा है.

Infinix Zero 40 5G Specifications :

Infinix फ़ोन बाज़ार में दूसरे कंपनी के फ़ोन के लिए तगड़ा Competitor बन चुका है क्योकि infinix हर बार अपने फ़ोन को एक नए Specifications के साथ लांच करता है. जैसे इ इस फ़ोन में infinix AI फीचर्स मिलता है. Infinix Zero 40 5G में Quick-Charging सपोर्ट के साथ 12GB Virtual RAM दिया गया है. MediaTek Dimensity D8200 चिपसेट फ़ोन को Smooth Performance प्रदान करता है.108MP का Ultra Clear कैमरा एक खूबसूरत तस्वीर लेने के साथ साथ उसमे से अनचाहे वस्तु को हटाने का विकल्प देता है. Infinix Zero 40 5G में भर-भर के Specifications दिए है आइये उन्हें बारीकी से जानते है-

infinix zero 40 5g specification

 

Category Features
Display 17.22 cm (6.78 inches)
Resolution 2436 x 1080 Pixels (Full HD+)
Display Type 55° Curved AMOLED
Display Colors 10 Bit Display
Other Display Features 144Hz Refresh Rate, 360Hz Touch Sampling Rate, 1500Hz Instantaneous Touch Sampling Rate, 100% DCI-P3 Color Gamut, Up to 1300nits Peak Brightness, Corning Gorilla Glass 5 Protection
Operating System Android 14
Processor Brand Mediatek
Processor Type Dimensity 8200 Ultimate
Processor Cores Octa Core
Primary Clock Speed 3.1 GHz
Operating Frequency 2G GSM: B2/B3/B5/B8, 3G WCDMA: B/B2/B4/B5/B8, 4G LTE FDD: B1/B2/B3/B4/B5/B7/B8/B12/B17/B20/B28/B66, 4G LTE TDD: B38/B40/B41/B42, 5G TDD sub6: n38/n40/n41/n77/n78, 5G FDD sub6: n1/n3/n5/n7/n8/n12/n20/n28/n66
Memory & Storage Internal Storage: 256 GB
RAM: 12 GB
Call Log Memory: Yes
Camera Features Primary Camera: 108MP + 50MP + 2MP
Secondary Camera: 50MP Front Camera
Primary Camera Features AI Triple Camera: 108MP Main (OIS) + 50MP Ultra Wide + 2MP Depth
Features: Auto Scene Detection, Video Features: Vlog, AI Cam, Super Night, Timelapse, Slow Motion, Dual Video, etc.
Secondary Camera Features Front Camera Setup: 50MP
Features: Vlog, AI Cam, Super Night, Timelapse, Slow Motion, Wide Selfie, AR Shot, etc.
Flash Rear: Triple Flash
Video Recording Resolution Rear Camera: 4K (at 60 fps)
Digital Zoom Yes
Call Features Phone Book: Yes
Connectivity Network Type: 2G, 3G, 4G, 5G
Supported Networks: 4G LTE, 5G, GSM, WCDMA
Internet Connectivity: 5G, 3G, 4G, EDGE, GPRS, Wi-Fi
Wi-Fi Yes
Wi-Fi Version: Wi-Fi 6E (a/b/g/n/ac/ax)
Wi-Fi Hotspot: Yes
Bluetooth Support Yes
NFC Yes
Infrared Yes
USB Connectivity Yes
GPS Support Yes
GPS Type: A-GPS
Map Support Google Maps
User Interface XOS 14.5 (Based on Android 14)
Sensors G Sensor, E-Compass, Gyroscope, Light Sensor, Proximity Sensor, In-Display Fingerprint, IR Blaster
Battery Battery Capacity: 5000 mAh
Dimensions Width: 74.47 mm
Height: 164.31 mm
Depth: 7.9 mm
Weight: 195 g
Multimedia Features Audio Formats: MP3, FLAC, OGG, WAV, AAC
Video Formats: MP4, MKV, TS, 3GP, WEBM
Other Features AOD, TUV Rheinland Eye Protection, Widevine L1+, OIS + EIS Stable Video Recording, AI Camera Features, 45W Fast Charger, IP54 Splash Proof, etc.

यह भी देखे :

Infinix Zero 40 5G Display :

Infinix Zero 40 5G में बड़ी 6.78 inch का FHD+ 144Hz 3D-Curved AMOLED Display दिया गया है. जिसका Resolution 2436 x 1080 Pixels है.फ़ोन का रेफ्रेश रेट 144Hz होने के साथ Touch Sampling Rate 360Hz का है. डिसप्ले की पीक ब्राइटनेस 1300nits दी गयी है जो शानदार Visual प्रदान करता है जिससे यूजर कंटेंट को तेज धुप की रौशनी में भी देख या पढ़ सकता है. डिसप्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.यह फ़ोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो Dust And Water Resistance है.

Infinix Zero 40 5G Display

 

Infinix Zero 40 5G Camera :

एक Smartphone में कैमरा यूजर के द्वारा चेक करना यह दर्शाता है की फ़ोन का कैमरा उसके लिए ज्यादा मायने रखता है. Infinix Zero 40 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे से प्राइमरी कैमरा 108MP OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है.जिसके माध्यम से आप अल्ट्रा क्लियर तस्वीर निकाल सकते है.साथ ही 50MP का Ultra-Wide कैमरा दिया गया है जोकि काफी सेंसर है जिससे किसी भी फील्ड की साफ़ साफ़ दिखने वाली फोटो क्लिक किया जा सकता है .फोन मे एक Bokeh Camera मिलता है जिससे आप बैकग्राउंड ब्लर वाला फोटो क्लिक कर सकते है .

Infinix Zero 40 5G में 50MP का Ultra-Wide Selfie Camera मिलता है जिससे 0.8x ज़ूम के साथ अपने सरे दोस्तों को कैप्चर कर पाओगे और साथ ही 2x ज़ूम बटन के साथ क्लियर Close-up Shots भी निकल पाओगे. रियरऔर फ्रंट दोनों कैमरे से 4K High Resolution वाला विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. प्राइमरी यानि रियर कैमरे से DSLR जैसा Cinematic विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है फ़ोन में ज़ूम Flashlight भी दिया हुआ है.

Infinix Zero 40 5G

 

Infinix Zero 40 5G Processor :

यह फोन Android 14 पर काम करता है जिसमें अपडेटेड XOS 14.5 यूजर इंटरफेस शामिल है, जो उपयोगकर्ताओ के लिए सरल अनुभव प्रदान करता है. Infinix Zero 40 5G में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. इस दमदार प्रोसेसर में एक ऑक्टाकोर CPU कॉन्फ़िगरेशन है, जिसमें एक उच्च प्रदर्शन कोर 3.1 GHz पर, इसके अलावा तीन और उच्च प्रदर्शन कोर 3.0 GHz पर, और चार दक्षता कोर 2.0 GHz पर काम करते हैं.

इस तरह यह Combination मल्टीटास्किंग और ज्यादा प्रयोग वाली एप्लिकेशनों में ताकतवर प्रदर्शन प्रदान करता है,और साथ ही फ़ोन की ऊर्जा दक्षता को बनाए रखता है. ग्राफिक्स के लिए फ़ोन में Mali-G610 MC6 GPU लगा हुआ है जो अच्छे ढंग से फोटो और बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. फ़ोन का Antutu Score 950K से ज्यादा आता है जो फ़ोन की क्षमता को दर्शाता है. इस प्रकार MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट एक शक्तिशाली प्रोसेसर है.

Infinix Zero 40 5G Battery :

Infinix Zero 40 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जिसको 45W फ़ास्ट चार्जिंग से 60% सिर्फ 25 मिनट में चार्ज किया जा सकता है इस फ़ोन को सबसे अलग इसकी बैटरी और चार्जिंग बनाती है क्योकि फ़ोन में बड़ी बैटरी और चार्जिंग मिलने के साथ साथ 20W का Fast Wireless चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

फ़ोन में 10W का Reverse Charging की सुविधा दी गयी है जिससे इस फ़ोन के जरिये आप अपने अलग किसी दूसरे Device को भी चार्ज कर पायेंगे. जाहिर सी बात है जब आप फ़ोन को चार्ज पर लगाकर गेमिंग करते है तो फ़ोन गर्म हो जाता है इसी समस्या से बचने के लिए Infinix ने अपने लेटेस्ट फ़ोन Infinix Zero 40 5G में Bypass Charging 2.0 फीचर्स मिलता है.

Infinix Zero 40 5G RAM & Storage :

इस फोन में 12GB RAM के साथ और 256GB और 512GB का Storage मिलता है. फ़ोन में वर्चुअल रैम (12GB) का विकल्प मिलता है. इस प्रकार (12GB+ 12GB Virtual RAM) को जोड़कर कुल 24GB RAM हो जाता है जो की Multitasking के लिए अच्छा प्रदर्शन सुनुश्चित करता है जिससे यूजर बिना किसी Lagging के एक साथ ढेर सारे एप्लीकेशन चला सकता है.फ़ोन में RAM का प्रकार LPDDR5 तथा Storage का प्रकार UFS 3.1 तकनीकी का प्रयोग किया गया है जो UFS2.2 से कई गुना तेज है और साथ ही काफी तेज गति से डाटा ट्रान्सफर और एप्लीकेशन लोडिंग के लिए बेहतरीन अनुभव देता है.

Infinix Zero 40 5G Price :

Infinix Zero 40 5G को दो बड़े वरियेंट में लांच किया गया है. यह फोन अपनी उच्च तकनीक और फीचर्स के साथ, एक बेहतरीन Price प्रदान करता है. इस फोन की कीमत इसकी विशेषताओं और प्रदर्शन के अनुकूल है, फ़ोन को 12GB+256GB Storage एवं 12GB+512GB Storage में उतारा गया है जिनके Price कुछ इस प्रकार है-
1. 12GB+256GB Storage Price =27,999
2. 12GB+512GB Storage Price =30,999

Leave a Comment