Best Sony Lens और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Realme P2 Pro 5G हुआ Launch : देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

realme में अपना लेटेस्ट P Series का Smartphone Realme P2 Pro 5G को भारतीय बाज़ार में Launch कर दिया है. इस फ़ोन के कैमरे में SONY का LENS लगा हुआ है.realme का यह फ़ोन Fastest Curved Display फ़ोन है. Realme P2 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता  है. फ़ोन 20000-Level Automatic Brightness का विकल्प दिया गया है.realme Smartphone की तालाश कर रहे यूजर के लिए यह फ़ोन बेस्ट फ़ोन है क्योकि फ़ोन को 5 मिनट चार्ज करने के बाद 90 मिनट तक Gaming कर सकते है और तीन घंटो से ऊपर विडियोज का आनंद उठा सकते है.फ़ोन में 5200 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है.

Realme P2 Pro 5G Specifications :

फ़ोन से Specifications की बात करें तो इस फ़ोन में 6.7 इंच का FHD+ Curved AMOLED Display मिलता है जिसका Resolution 2412×1080 Pixels तथा रिफ्रेश रेट 120Hz है और Touch Sampling Rate 240Hz है .Realme P2 Pro 5G  में 80W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो फ़ोन को 50% सिर्फ 19 मिनट में चार्ज कर देगा. Gaming के लिए GT Mode दिया गया है जिससे यूजर अलग लेवल का गेमिंग कर पाए. फ़ोन में फोटो खीचने के लिए Sony Lens का उपयोग किया गया है.

realme p2 pro 5g specifications

Specification Details
RAM 8 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
Rear Camera 50 MP (Wide) + 8 MP (Ultra-Wide)
Front Camera 32 MP
Battery 5200 mAh
Display 6.7 inches (17.02 cm),  FHD+ Curved AMOLED (1080×2412 px)
Operating System Android v14
Custom UI Realme UI 5.0
Chipset Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
CPU Octa-core (2.4 GHz Cortex A78 + 1.95 GHz Cortex A55)
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
Graphics Adreno 710
RAM Type LPDDR4X
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 394 ppi
Screen to Body Ratio 90.89% (calculated), 93% (claimed)
Screen Protection Corning Gorilla Glass v7i
Refresh Rate 120 Hz
Bezel-less Display Yes, with punch-hole display
Dimensions Height: 161.34 mm, Width: 73.91 mm, Thickness: 8.21 mm
Weight 180 grams
Colors Parrot Green, Eagle Grey
Waterproof Yes, Splash proof, IP65 Rating
Main Camera Setup Dual (50 MP Wide + 8 MP Ultra-Wide)
Main Camera Features Autofocus, OIS, LED Flash, HDR, Digital Zoom
Main Camera Video Recording 4K @ 30 fps, 1080p @ 60 fps
Front Camera Features Screen flash, HDR
Front Camera Video Recording 4K @ 30 fps, 1080p @ 30 fps
Battery Type Li-Polymer
Quick Charging Super VOOC 4.0, 80W (50% in 19 minutes)
Internal Storage 128 GB
Expandable Storage No
Storage Type UFS 3.1
USB Type-C Yes
SIM Slots Dual SIM (Nano + Nano)
Network Support 5G, 4G, 3G, 2G
VoLTE Yes
Wi-Fi Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax)
Bluetooth v5.2
GPS Yes, with A-GPS, Glonass
NFC No
USB Connectivity USB 2.0, Mass storage device, USB charging
Stereo Speakers Yes
Audio Jack USB Type-C
Fingerprint Sensor On-screen, Optical
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

यह भी देखे:

Realme P2 Pro 5G Display :

realme ने अपने इस फ़ोन में 6.7 Inch का FHD+ Curved AMOLED Display दिया है जिसका विस्तार 2412×1080 Pixels है फ़ोन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz का नार्मल तथा Touch Sampling Rate 240Hz, 2000Hz Instant Touch Sampling Rate देखने को मिलता है. realme के इस फ़ोन का डिस्प्ले Most Eye-Friendly Display है फ़ोन में AI Gaming Eye Protection मिलता है जो यूजर के आँखों के Protection के लिए अच्छा है. Display की Peak Brightness 2000 nits है जिससे यूजर तेज धुप की रौशनी में भी आसानी से कंटेंट पढ़ पाये. फ़ोन IP65 Water and Dust Resistance है .

realme p2 pro 5g display

Realme P2 Pro 5G Camera :

इस फ़ोन में Dual Camera Setup देखने को मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का SONY LYT-600 OIS के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कमेरा 16MM Focal Length के साथ आता है कैमरे में AI Smart Removal 2.0 विकल्प मिलता है जिससे क्लिक की गयी फोटो से अनचाहे किसी भी चीज़ को आसानी से हटा सकते है.कैमरे में और कई सारे फीचर्स आते है.फ़ोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है जिससे आप एक अच्छी तस्वीर निकाल सकते है . Front और Rear दोनों कैमरे से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Realme p2 pro 5g camera

Realme P2 Pro 5G Processor :

यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर आधारित है. Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Processor के द्वारा Realme का यह फ़ोन संचालित होता है.यह फ़ोन 4nm प्रक्रिया पर निर्मित है. जिससे High Performance देखने को मिलती है. इस फ़ोन में एक ऑक्टा-कोर CPU Configuration है जिसमें 2.4 GHz Cortex-A78 कोर तथा 1.95GHz Cortex-A55 कोर लगा हुआ है जो मल्टीटास्किंग के लिए काफी है.ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 710 GPU प्रदान किया गया है जो Smooth Gaming का अनुभव प्रदान करता है.

Realme P2 Pro 5G Battery :

realme का दावा है की उसका यह फ़ोन 5 मिनट चार्ज होने के बाद 90 मिनट तक Gaming कर सकते है. इस फ़ोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है जिसको चार्ज करने के लिए 80W का Ultracharger भी दिया हुआ है जिससे फ़ोन एक घंटे के अन्दर ही फुल चार्ज हो जाए . फ़ोन में 4500mm² का VC Cooling System दिया गया है जो फ़ोन को ओवरहीटिंग से बचाता है.realme के इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है फ़ोन 100% चार्ज होने के बाद Automatically Charge होना बंद हो जाता है.

Realme P2 Pro 5G RAM & Storage :

फ़ोन में 12 GB RAM  के साथ 12 GB का ही Virtual RAM भी मिलता इस प्रकार फ़ोन में कुल मिलाकर 24 GB RAM देखने को मिलता है साथ ही फ़ोन में 512GB की Internal स्टोरेज दी गयी है . फ़ोन में रैम का प्रकार LPDDR4X तथा UFS3.1 मिलता जो UFS 2.2 से 100 गुना तेज है.

Realme P2 Pro 5G Price :

एक यूजर सब कुछ देखने के बाद फ़ोन के Price के बारे में जरुर सोचता है Specifications के हिसाब से फ़ोन का Price यूजर को आकर्षित करता है. आइये हम जानते है इस फ़ोन की Price. Realme P2 Pro को तीन वरियेंट में लांच किया गया है जिसके Price इस प्रकार है –

realme p2 pro 5g price

(1) 8GB+128GB=21,999

(2) 12GB+256GB=24,999

(3) 12GB+512GB=27,999

 

Leave a Comment