आज हम बात करने वाले है 5G Smartphone Under 10000 की क्योकि Motorola , Vivo , Infinix समेत कई सारे कंपनियों ने अपना फ़ोन लांच कर मार्केट में धूम मचा रही है. ऐसे ही Best Budget 5G Smartphone Under 10000 In India 2024 के बारे में हम आपको एक लिस्ट प्रदान करेंगे जिससे आप एक अच्छा फ़ोन चुन पाए और साथ ही इन Smartphones में कई सारे अच्छे फीचर्स भी मिलते है. ज्यादा Details के लिए Table जरुर देखे जिससे आप फ़ोन के बारे में स्पष्ट जान पायेंगे.
5G Smartphone Under 10000:
Budget Smartphone की तलाश में यूजर अक्सर महंगे फ़ोन की तरफ चले जाते है ऐसे में उनसे एक्स्ट्रा पैसे भी खर्च हो जाते है और उनके हिसाब से फीचर्स नही मिल पाते है. इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम 5G Smartphone Under 10000 की बात करेंगे. कई सारे फ़ोन Under 10000 बाज़ार में भरे पड़े है. लेकिन हम ऐसे फ़ोन की जानकारी यूजर को देंगे जिससे उपयोगकर्ता का पैसा वसूल हो जाए.तो आइये इन Smartphones के बारे में अधिक जानते है-
1. Motorola G45 5G Specifications :
Motorola ने अपने इस फ़ोन में 6.5 इंच का IPS LCD Display दिया है जिसका Resolution 720×1600 Pixels है यह फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Corning Gorilla Glass v3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड14 पर रन करता है Motorola G45 5G की विशेषता ही इसे इस Segment में अन्य फ़ोनों से अलग बनाती है.यह फ़ोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो Dust और Water Resistance है.
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का चिपसेट देखने को मिलता है .जो 6nm प्रकिया पर निर्मित है फ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. जिसमे 2.3 GHz का कोर एक कुशल शक्ति प्रदान करता है. ग्राफ़िक्स के लिए Adreno619 का इस्तेमाल किया है जो यूजर Smooth Performance प्रदान करता है. फ़ोन में LPDDR4X और UFS 2.2 RAM Type मिलता है ऊची आवाज के लिए Dual Stereo Speaker भी मिलता है.
फ़ोन के कैमरे की बात करें तो 5G Smartphone Under 10000 के हिसाब से भारतीय बाज़ार में शायद ही एस फ़ोन से बढ़िया कोई दूसरा फ़ोन हो. इसमें Dual Camera सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का है. जिससे आप बढ़िया फोटोग्राफी कर पाए और साथ ही 8MP का Macro लेंस भी मिलता है जिसके माध्यम से किसी भी वस्तु का Closure Shot बिलकुल Clearity के साथ निकाल सकते है. Selfie लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमे Night Vision, Macro Vision, Portrait, Live Filter, और Panorama आदि जैसे कई सारे मोड मिलते है.फ़ोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से FHD 30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है .
फ़ोन में 5000mAh की Non-Removal बड़ी बैटरी दी गयी है जिसको चार्ज करने के लिए 18W का Type-C Quick Charger भी मिलता है .जो फ़ोन को तेज चार्ज करने में मददगार साबित होता है फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद यूजर पूरे दिन उसे प्रयोग कर पायेगा. सुरक्षा के लिए फ़ोन में Side Fingerprint के साथ फेस लॉक की सुविधा दी गयी है.
इस फ़ोन में 6.7 inch का HD+ Punch Hole Display के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. जिसका Resolution 1600×720 Pixels है. फ़ोन के ऊपरी हिस्से में Dynamic Bar मिलता है. जिसमे Notifications Show होते है जिससे फ़ोन ज्यादा आकर्षित दिखता है फ़ोन का Screen to Body Ratio 93.9% है. यह फ़ोन अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर आधारित है फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset लगा हुआ है. जिससे आप Decent Gaming कर पायेंगे. इस फ़ोन में आपको 8GB RAM के साथ वर्चुअल रैम देखने को मिलता है जिसको बढाकर 16GB तक किया जा सकता है.
शायद ही कोई 5G Smartphone Under 10000 का होगा जो आपको Sony Lens वाला Camera देता हो. लेकिन इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे Main Camera 50MPSONY IMX582 Sensor के साथ आता है. जिससे आप बेहतर फोटो क्लिक कर पायेंगे वही 2MP का Depth Sensor के साथ-साथ AI lens का भी सपोर्ट दिया है. Depth Sensor से आप एक अच्छी फोटो निकल सकते है. 8MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जिसमे Pro Mode, Film Mode ऐसे कई सारे कैमरा मोड मिलते है.
कोई भी Smartphone User नही चाहता है किउसके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़तम हो. इसी बात की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर Infinix ने अपने इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दे रखी है जिसको यूजर पूरे दिन Use कर पाए और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का Type-C Fast Charging का सपोर्ट भी दिया है. बैटरी की सुरक्षा के लिए AI Charge Protection का विकल्प दिया गया है. यह फ़ोन IP54 Splash Proof Rating के साथ आता है.
इसी प्रकार ऐसे कई सारे 5G Smartphone Under 10000 भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है जिसमे से एक फ़ोन Vivo T3 Lite 5G है अगर इस फ़ोन की Display की बार करें तो 6.56 inches IPS LCD के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है. जिसका Resolution 1612 × 720 Pixels है डिस्प्ले की Highest Brightness 840 nits है. फ़ोन IP64 रेटिंग के साथ आता है जो Dust and Water Resitance है.
यह फ़ोन अपडेटेड Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर आधारित है फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset द्वारा संचालित होता है. फ़ोन में एक ओक्टा-कोर CPU लगा हुआ है जिसमे 2.24GHz का कोर फ़ोन की शक्ति को सुचारु रूप से संचालित करता है. फ़ोन के ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU का प्रयोग किया गया है .
इस 5G Smartphone Under 10000 फ़ोन Dual Camera सेटअप दिया गया है. इसमें भी 50MP का Sony AI Sensor वाला कैमरा दिया गया है जिससे आप एकदम नेचुरल फोटो क्लिक कर सकते है और साथ ही 2MP का Depth Sensor भी मिलता है जिससे आप Bokeh Effect फोटो निकाल सकते है. फ्रंट कैमरा 8MP का दिया गया है दोनों कैमरे के जरिये आप 1080P High Resolution पर विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
फ़ोन में 5000mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी लगी है जिसको चार्ज करने के लिए विवो ने 15W का चार्जर दिया है इसके अलावा इस फ़ोन में Reverse Charging की सुविधा भी दी गयी है. Security के लिए Side में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Vivo का यह फ़ोन 5G Smartphone Under 10000 का बढ़िया फ़ोन साबित हो सकता है क्योकि फ़ोन RAM और स्टोरेज की बात करें तो इसमें भी RAM Expandable की सुविधा दी गयी है. फ़ोन में 6GB RAM के साथ 6GB का Expandable RAM भी मिलता है इस प्रकार फ़ोन में 12GB का RAM देखने को मिलता हैसाथ ही Internal स्टोरेज 128GB की दी हुई है जिसको MicroSD के द्वारा बढाकर 1024GB तक कर सकते है.
इसी प्रकार ऐसे कई सारे 5G Smartphone Under 10000 है जिसमे से मैंने आपको कुछ फ़ोन के बारे में ऊपर बताया है ऊपर बताये गये फ़ोन 5G Smartphone Under 10000 के बजट में आपको मिल जायेंगे . अभी भी कुछ 5G Smartphone Under 10000 के बजट में ऐसे है जो आपको बाज़ार में एकाद हज़ार रूपए महंगे पड सकते है . तो आइये उन Phones के बारे में आपको रूबरू कराते है.
4. Iqoo Z9 Lite 5G :
5. Motorola G34 5G :
6. Poco M6 5G :
7. realme C65 5G :
8. Poco M6 Pro 5G :
इन सभी 5G Smartphone Under 10000 में से आप किसी भी फ़ोन को अपने अनुसार चुन सकते है आज के मोबाइल बाज़ार में Smartphones की कीमते फ़ोन के कई सारे कारक पर Depend करती है जैसे – फ़ोन का ब्रांड, तकनीकी विशेषता तथा डिजाईन आदि. आज के समय में High Quality और New Technology वाले फ़ोन की कीमत सामान्य फ़ोन से ज्यादा होती है वही एक बजट फ़ोन सस्ती और सामान्य उपयोग की जरुरतो को पूरा करने के लिए काफी होता है.
5G Smartphone Under 10000 में आपको अपने बजट और उपयोग की आवश्यकता के अनुसार सही फ़ोन चुनना बहुत जरुरी है .विभिन्न प्रकार के ऑफर , Deals का लाभ उठाकर आप एक बढ़िया फ़ोन हासिल कर सकते है.आखिरी में मैं आपसे यही कहूँगा की फ़ोन की कीमते मत्वपूर्ण पहलु है.जिसे आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.