दुनिया भर में ऐसे एक्टर्स है जो फिल्म्स के लिए सैकड़ों करोड़ चार्ज करते है, वही भारत में अब Highest Paid Actors की लिस्ट में Allu Arjun नंबर 1 पर पहुंच चुके है. इससे पहले नंबर 1 पर थालापति विजय थे जो अपने वाले फिल्म “Thalapathy 69” के लिए 275 की फीस ले रहे थे. Allu Arjun ने अपनी फिल्म पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ की फीस लेकर टॉप पर पहुंच गए है.
Top 10 Highest Paid Actors In India
प्रभास की कल्कि 2898 AD और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्में 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर चुकी है जिनमे एक्टर्स का काफी ज्यादा स्ट्रगल होता है जिससे दर्शक फिल्म को एकदम रियल्सटिक महसूस कर पाते है. Highest Paid Actors के तौर पर कई ऐसे एक्टर है जो अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री में अपना छाप छोड़ चुके है साल 2024 के Highest Paid Actors साउथ के स्टाइलिश हीरो Allu Arjun पहले नंबर पर अपना स्थान बना चुके है.
Highest Paid Actors की लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार तक शामिल है. शाहरुख खान की पठान तो वही सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर,वेत्ताइयां ने साल 2024 में ताबड़तोड़ कमाई की है.अभी Allu Arjun की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में कहर बरसा रही है. पुष्पा 2 सिर्फ 9 दिनों में लगभग 1002 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.
Pushpa 2 The Rule की कमाई
Top 10 Highest Paid Actors In India की लिस्ट
ऐसे कई बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार है जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और उस फिल्म के लिए डायरेक्टर्स ने उन्हें काफी ज्यादा पैसे भी दिए है.Top 10 Highest Paid Actors In India की लिस्ट में फोर्ब्स के अनुसार पुष्पा 2 द रूल के एक्टर Allu Arjun को पहले नंबर पर रखा है.
अभिनेता का नाम | फिल्म | फीस (₹) |
---|
Allu Arjun | Pushpa 2 | ₹300 करोड़ |
Joseph Vijay | Leo | ₹130–275 करोड़ प्रति फिल्म |
Shah Rukh Khan | Pathaan | ₹150–250 करोड़ प्रति फिल्म |
Rajinikanth | Jailer | ₹125–270 करोड़ प्रति फिल्म |
Aamir Khan | Laal Singh Chaddha | ₹100–275 करोड़ प्रति फिल्म |
Prabhas | Kalki 2898 AD | ₹100–200 करोड़ प्रति फिल्म |
Ajith Kumar | Thunivu | ₹105–165 करोड़ प्रति फिल्म |
Salman Khan | Tiger 3 | ₹100–150 करोड़ प्रति फिल्म |
Kamal Haasan | Indian 2 | ₹100–150 करोड़ प्रति फिल्म |
Akshay Kumar | Khel Khel Mein | ₹60–145 करोड़ प्रति फिल्म |
इसे भी देखे: Laapataa Ladies Best Indian Film For Oscar: 2025
इनकी ये फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए नही है बल्कि ये फिल्में ऐतिहासिक घंटनाओ और सत्य जीवनी पर आधारित है, जिस वजह से लोग इन्हें देखकर प्रभावित होते है, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में इतनी जबरदस्त Story पर होती है की लोग परदे से अपना नजर नही हटा पाते है, पिछले कई सालों से इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की वर्षा कर रही है.
इन सभी एक्टर्स की फिल्में दर्शकों के दिलो में खास जगह बना चुकी है यही वजह है की इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. Allu Arjun स्टाइलिश स्टार होने के कारण लोग इन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद करते है. आइए इन Highest Paid Actors के बारे में डिटेल्स से जानते है-
Allu Arjun
. Allu Arjun की पहली फिल्म गंगोत्री (2003) है, जिससे इन्होंने अपनी शुरुवात की जिसके डायरेक्टर राघवेंद्र राव है.
. 2007 में Allu Arjun को साउथ इंडस्ट्री में सफलता मिली.
. Allu Arjun की नेट वर्थ लगभग 460 करोड़ है.
अब Allu Arjun भारत के Highest Paid Actors बन चुके है, पुष्पा फिल्म के रिलीज से पहले ही इन्होंने कई हिट फिल्में दी है. तेलगु सिनेमा में इनका काफी ज्यादा क्रेज रहता है. साल 2021 में सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई “पुष्पा द राइज” ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सहित लोगो के दिलो पर पर भी अपना अधिकार जमा लिया था. जिसके 3 साल बाद “पुष्पा 2 द रूल” को 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है जो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड रही है.
Thalapathy Vijay
. 10 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे है. 1999 में शादी हुई, 2003 तक असफल रहे.
. 2004 इन्हें घिल्ली तेलगु फिल्म से सफलता मिली जिसके डायरेक्टर धरनी है.
. घिल्ली विजय की सबसे हिट फिल्म है जो 200 दिनों तक तेलेगु सिनेमाघरों में चली.
. थालापति विजय की नेट वर्थ लगभग 420 करोड़ रुपए है.
अपने पिता के निर्देशन में इन्होंने कई उपक्रमों में काम किया है विजय कई तेलेगु फिल्मों में काम कर चुके है जो अभी भी कार्यरत है इनकी फिल्में अब कहर ढा रही है इनके स्टाइल की वजह से लोग इन्हें भी काफी ज्यादा पसंद करते है थलापति 69 इनकी आखिरी फिल्म हो सकती है जिसके बाद ये फिल्म इंडस्ट्री से विदाई ले सकते है, अभी हाल ही रिलीज हुई G.O.A.T मूवी को लोगो द्वारा खूब प्यार किया गया जिसे बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई.थलापति 69 फिल्म के लिए इन्होंने 275 करोड़ की मोटी फीस ले रखी है, जिसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. Highest Paid Actors की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है.
Shah Rukh Khan
. 1992 में दीवाना फिल्म से कैरियर की शुरुवात की.
. 2011 तक इनकी 11 फिल्मों ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है.
. फ्रांस के संग्रहालय में इनके नेम का एक सिक्का रखा गया है.
. 2023 में इनकी पठान फिल्म ने 1050 करोड़ कमाए है.
. एसआरके और किंग खान के नाम से भी जाने जाते है.
. Shah Rukh Khan की नेट वर्थ लगभग 7300 करोड़ रुपए है.
किंग खान का प्रचार देश विदेशों में भी खूब है, इनकी जवान और पठान फिल्म्स ने मिलकर 2000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है. अमीरी के मामले किंग खान सबसे अमीर एक्टर है. इनकी आने वाली फिल्म डंकी है जिससे लोग उम्मीद लगाए बैठे है की यह फिल्म और भी बड़ा रिकॉर्ड कायम करेगी. Highest Paid Actors की लिस्ट में भले ही तीसरे नंबर पर है पर इनकी पॉपुलैरिटी और अमीर काफी ज्यादा है. Allu Arjun की पुष्पा 2 की इन्होंने काफी तारीफ की है.
Rajinikanth
. शिवाजीराव गायकवाड़ असली नाम
. 1975 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा
. रजनीकांत नेट वर्थ लगभग 430 करोड़ रुपए है
. 2010 में रोबोट फिल्म से काफी प्रसिद्धि मिली
2021 में सुपरस्टार रजनीकांत को 51वा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, रोबोट फिल्म से उठने के बाद लगभग 8 साल बाद 2018 में रोबोट 2.0 को रिलीज किया गया जिसने बॉक्स ऑफिस पर 675 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. इस फिल्मे के 675 करोड़ कमाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई और डायरेक्टर्स ने एक से बढ़कर एक महंगी फिल्मे बनाना शुरू कर दिया.
Aamir Khan
. 19 साल की उम्र में फिल्म होली से करियर की शुरुवात
. 2001 में लगान से सफलता मिली और यह फिल्म हिट भी हुई.
. 2007 एक्टिंग के साथ डायरेक्टर का भी काम करना चालू कर दिया.
. आमिर खान की नेट वर्थ लगभग 1862 करोड़ रुपए है.
2010 के बाद से आमिर खान ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म दी कुकी ये फिल्में किसी न किसी की जीवनी पर आधारित है. कई फिल्मों के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है. 2007 की फिल्म तारे जमीन पर इनकी काफी ज्यादा हिट हुई थी. इस फिल्म के लिए इन्हें कई पुरस्कार भी मिले. Highest Paid Actors की लिस्ट में भले ही थोड़ी दूरी पर है परंतु इन्होंने दंगल ,पीके, 3 इडियट और ऐसी न जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है जो 2000 करोड़ तक कलेक्शन कर चुकी है. “सितारे जमीन पर” इनकी आगामी फिल्म है जिसे आने वाले 25 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा.
Prabhas
. 2002 में फिल्म कैरियर शुरू किया.
. छत्रपति फिल्म 100 दिन तक 50 से ज्यादा सिनेमाघरों में चला.
. इनकी बाहुबली फिल्म ने इंडस्ट्री हिला कर रख दी.
. इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 241 करोड़ रुपए है.
एक्टर प्रभास ने बहुत ही जल्द अपने करियर को एक नई दिशा दी क्योंकि 2012 तक एक्शन कॉमेडी फिल्म ही मिली. उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एसएस राजामौली ने प्रभास को बाहुबली फिल्म में काम करने का अवसर दिया जो 2015 में रिलीज हुआ और बॉक्स ऑफिस ई ज्यादा कमाई की लोग चौक गए 650 करोड़ की कमाई करने के बाद एक्टर प्रभास का भी फीस बढ़ने लगा .
2017 में बाहुबली 2 को रिलीज किया गया जिसके लिए प्रभास ने 30 करोड़ की फीस ली और यह फिल्म 2000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. बाहुबली के हिट होने के बाद प्रभास की नेट वर्थ में 94 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. 2023 में रिलीज हुई आदिपुरुष ने कमाई नही कर पाई क्योंकि ये फिल्म विवाद में चली गई थी,फिर इसके बाद सलार ने तकरीबन 370 करोड़ कमाकर सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर फिल्म (कमाई लगभग 350 करोड़) को पछाड़ दिया.
उसके बाद ये Highest Paid Actors की लिस्ट में अपना नाम बनाने लगे 2019 में “साहो”के लिए प्रभास ने 70 करोड़ लिए. इसी तरह 2023 में “सलार” रिलीज हुआ जिसके लिए प्रभास ने 90 करोड़ लिए, ऐसे करते साल 2024 में बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2898AD को रिलीज किया गया जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी दुनिया में 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की.
कल्कि 2898AD प्रभास इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए लिए इस तरह प्रभास 100 करोड़ की फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में आ गए. Highest Paid Actors की सूची में प्रभास ने अपनी जगह धीरे धीरे बनाई. प्रभास की 5 फिल्मों को मिलाकर लगभग 5100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. Allu Arjun के मुकाबले Prabhas अपनी फीस में बढ़ोतरी कर रहे है.
Ajith Kumar
. 1995 में Aasai फिल्म से कैरियर की शुरुवात की. अमरावती फिल्म से सफलता मिली.
. 1997 में अमिताभ बच्चन के साथ उल्लासम फिल्म में नजर आए.
. अजित एक कर रेसर भी है और इनकी नेट वर्थ लगभग 350 करोड़ रुपए है.
एक्टर अजित कुमार को कई तेलगु फिल्मों की आलोचना भी दर्शकों के द्वारा देखनी पड़ी, लेकिन इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का हाथ नही छोड़ा जिस वजह से आज ये जाने माने एक्टर बन चुके है. Highest Paid Actors में भले ही इनका स्थान नीचे है परंतु अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो में राज करते है.साल 2023 में रिलीज हुई “थुनिवु” फिल्म ने इन्हे काफी प्रसिद्धि दिलाई है जो बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे पहले ये कई हिट फिल्में दे चुके है.
Salman Khan
. 1988 में “बीवी हो तो ऐसी” फिल्म से शुरुवात की
. 1989 में “मैंने प्यार किया” फिल्म से सफलता मिली.
. 100 करोड़ कमाने वाली 6 फिल्म दे चुके है.
. सलमान खान की नेट वर्थ लगभग 2900 करोड़ रुपए है.
काफी समय पहले इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना खदान रखा था जो आज इन्हे एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है इनकी भी कुछ विवादित फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतरी. 2017 में टाइगर जिंदा है फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था. सलमान खान की “किक” फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार किया था.
इनकी 6 फिल्म ऐसी है जो 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सलमान खान की सुलतान ने पूरे विश्व में 623.33 करोड़ की कमाई की थी. अब सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा की फीस लेते है, Allu Arjun ने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ की फीस लेकर सब बड़े एक्टर को पीछे छोड़ दिया.
Kamal Hassan
. 6 साल के थे तभी बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
. 2008 की दशावतारम फिल्म में अकेले 10 रोल निभाया.
. आने वाली फिल्म KH 233 The Rule.
. इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 450 करोड़ रुपए है.
कमल हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है, इन्होंने कई भाषाओं के साथ 220 फिल्मों में काम किया है 2008 में आई दशावताराम ने इन्हे एक अलग पहचान दिलाई. कमल हासन भी अब एक फिल्म के 100 करोड़ से 150 करोड़ तक चार्ज करते है. इनकी फिल्म “विक्रम” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था जिसने लगभग 500 करोड़ की कमाई की थी.
Akshay Kumar
. 1991 में “सौगंध”सौगंध फिल्म से शुरुवात की पर सफलता हाथ नही लगी.
. 1992 में “खिलाड़ी” फिल्म आई जो हिट रही.
. खिलाड़ी फिल्म सीरीज ने इन्हे उचाइयो पर पहुंचा दिया.
. अक्षय कुमार की नेट वर्थ लगभग 2700 करोड़ रुपए है.
2019 में आई अक्षय कुमार की “गुड न्यूज” फिल्म ने पूरे विश्व में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जहा से अस्कय कुमार की फीस में बढ़ोत्तरी चालू हो गई और धीरे धीरे इन्होंने एक फिल्म के लिए 60 करोड़ से 145 करोड़ की फीस लेने लगे. इससे पहले इन्होंने कई सुपरहिट फिल्म जैसे हीरा फेरी ,भुलभुलैया जैसी फिल्में दी है. टॉयलेट:एक प्रेम कथा और पदमा इनकी काफी ज्यादा सराहनीय फिल्म है. OMG 2 ने लगभग 220 करोड़ की कमाई की है.
इसके अलावा इनकी कई ऐसी फिल्म है जो बिक ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. साल में इनकी कई फिल्में रिलीज होती है. साल 2025 में Akshay Kumar के लगभग आधे दर्जन फिल्म रिलीज होने. भले ही ये Highest Paid Actors की लिस्ट में 10वे नंबर पर है पर इनकी एक्टिंग लाजवाब है, जो सबसे ऊपर है.