2024 के अंत तक Hero Top Bikes: देखे कीमत और फीचर्स

लोगो की नंबर एक मनपसंद मोटर बाइक कम्पनी हीरो इस साल 2024 के ख़तम होने से पहले कई Hero Top Bikes को लेकर आ रहा है. Hero Top Bikes में Hero Destini 125, Hero Xoom 160, Hero 2.5R XTunt और Hero XPulse 210 शामिल है. इन सभी बाइक्स में आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन डिजाईन भी देखने को मिलेगा.

2024 के अंत तक Hero Top Bikes:

हीरो मोटोकॉर्प साल 2024 में अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे स्टाइलिश और दमदार बाइक्स को लाने वाला है.हीरो डेस्टिनी 125 में एक नया रूप दिया गया है जो आधुनिक तकनीकी से लैस होगा इसमें तकरीबन 125CC का इंजन होगा जो मजबूत कार्य क्षमता और ईधन की बचत करने में मदद करेगा. इसके अलावा Hero 2.5R XTunt एक स्पोर्टी और ताकतवर बाइक है. वही Hero Xoom 160 भी एक स्पोर्टबाइक की तरह दिखने वाला बाइक होगा जिसमे ढेर सारे एडवांस फीचर्स होंगे और ये बाइक्स लांच होने के बाद राइडर्स को अपनी तरफ खींच सकती है.

ऐसे लोग जिन्हें एडवेंचर पसंद है उनके लिए भी हीरो खास इंतजाम करके बैठा है Hero XPulse 210 जो एडवेंचर प्रेमियों के लिए मस्त बाइक होने वाला है. वैसे तो एडवेंचर के लिए के लिए पहले से मार्केट में ढेर सारी बाइक्स उपलब्ध है पर Hero Top Bikes का यह बाइक उन बाइक्स से कुछ अलग एडवांस फीचर्स से लैस होगा जो राइडर्स के एडवेंचर को और भी मजेदार बना देगा. 2024 के खतम होने से पहले अपने इन Hero Top Bikes लांच कर एक हीरो मजबूत उपस्थिति का परिचय देगा.

Hero Destini 125

Hero Top Bikes के इस बाइक Hero Destini 125 को साल 2024 के अक्टूबर महीने में लांच किया जाएगा. इस गाड़ी में 124.6CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9bhp पॉवर के साथ 10.4 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है साथ इस गाडी में CVT-ट्रांसमिशन होने के कारण यह ईधन की खपत को कम करने में सक्षम है.चूंकि Hero Destini 125 आधुनिक है तो इसमें i3s फीचर तो मिलता ही है.

फीचर्स विवरण
इंजन क्षमता 124.6 cc
माइलेज – ARAI के अनुसार  59 किलोमीटर/लीटर
कर्ब वेट 115 kg
सीट ऊँचाई 770 mm
फ्यूल टैंक क्षमता 5.3 लीटर
अधिकतम पावर 9 bhp
अधिकतम टॉर्क 10.4Nm at 5,500 rpm
इंजन प्रकार 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन
ट्रांसमिशन CVT
पावर आउटपुट 9 bhp at 7,000 rpm

नयी DRL और प्रोजेक्टर हैडलाइन होने से Hero Destini 125 का फ्रंट लुक एकदम जबरदस्त है. Hero Destini 125 एक कॉम्पैक्ट डिजाईन में मेटल बॉडी के साथ आएगा. LED बैकलाइट और 12 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील इसके लुक और भी तगड़ा बना देता है इस स्कूटर को कण्ट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिया गया है यानी की स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम भी लाजवाब है. गाड़ी में ड्यूल साइड लॉकिंग सिस्टम मिलता है. गाड़ी के स्मार्ट रीडिंग मीटर में कई सारे कण्ट्रोल दिए गये है जिसकी एक विशेष बात यह है की इसमें नेविगेट की सुविधा भी दी गयी है.

hero destini 125

Hero Destini 125 की माइलेज कितनी

ARAI( Automotive Research Association Of India) के अनुसार Hero Destiny 125 की माइलेज 59 किलोमीटर/लीटर है. जो इस सेगमेंट में अन्य स्कूटर से बढ़िया है. 59 किलोमीटर/लीटर माइलेज देने के कारण राइडर इसे कम ईधन में अधिक दूरी तय कर सकता है. CVT ट्रांसमिशन होने के कारण यह राइडर को Smooth एक्सपीरियंस देता है साथ ही ईधन की खपत को कम करने में मदद करता है.

Hero Destini 125 विडियो

Hero Destini 125 On Road Price

Hero Destiny 125 में कई मॉडल आ सकते है तो इनकी Price भी अलग-अलग होंगी. यह स्कूटर अन्य स्कूटर से बढ़िया और आधुनिक है जिस वजह से Hero Destiny 125 की Price थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है. अगर एक अनुमानित Price की बात करे तो यह 80 हज़ार से 1 लाख रूपए के बीच तक सकता है. इस Price रेंज में और भी कई स्कूटर मार्केट में भरे पड़े है पर Hero Top Bikes का यह Hero Destini 125 उन सब पर भारी होगा.

Hero Xoom 160

Hero Top Bikes का यह स्पोर्ट बाइक की तरह दिखने वाला Hero Xoom 160 को इसी अक्टूबर में लांच किया जा सकता है इस स्कूटर को 156CC लिक्विड कूलिंग इंजन सिस्टम से लैस किया गया है. जो 14 bhp की पॉवर देता है. Hero Xoom सिर्फ दिखने में नही बल्कि इस स्कूटर का डिजाईन भी बेहतरीन है इस स्कूटर में भी i3s तकनीकी मिलती है जो लम्बे सफ़र में भी कम ईधन खर्च करता है.

फीचर्स विवरण
इंजन क्षमता 156 cc
ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक
कर्ब वेट 141 kg
अधिकतम पावर 14 bhp
डिजाइन मस्कुलर बॉडीवर्क और ऊंची स्टांस
फीचर्स स्प्लिट LED हेडलाइट, पारदर्शी वाइज़र
सीट एकल-पीस सीट
इंजन तकनीक 156cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन, Hero की i3s तकनीक
अन्य फीचर्स LED इल्युमिनेशन, डिजिटल कंसोल, स्मार्ट कीइग्निशन डायल, रिमोट की इग्निशन, Smart Find,
टायर ब्लॉक पैटर्न टायर

इसमें 14 इंच की डायमंड कट एलाय व्हील दी गयी है जो किसी भी प्रकार की सड़क पर बराबरी से संतुलन बनाकर चलने में सहायक है. इस स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स जैसे-डिजिटल कंसोल, स्मार्ट की, H आकार की LED टेल लैंप और रिमोट की इग्निशन मिलता है, जो राइडर को बेहतरीन सुविधाओ का अनुभव प्रदान करता है. फास्टेस्ट Acceleration के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक से इस स्कूटर को तुरंत कण्ट्रोल किया जा सकता है.

hero xoom 160

Hero Xoom 160 की माइलेज कितनी

एक्सपर्ट्स का कहना है की Hero Xoom 160 बेहतरीन माइलेज देती है. हीरो की इस बाइक में 156CC का दमदार इंजन लगा है जो 14bhp अधिकतम पॉवर और 13.7Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. इस आधार पर स्कूटर का माइलेज देखा जाय तो लगभग 45 से 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. इस स्कूटर में भी आटोमेटिक CVT-ट्रांसमिशन मिलता है जो राइडर को बेहतरीन अनुभव देने के साथ ही ईधन की खपत को काफी हद तक कम करता है.

Hero Xoom 160 On Road Price

अगर इस गाड़ी की Price की बात करे तो तो हीरो अपने इस लेटेस्ट स्कूटर को 1.2 लाख से 1.5 लाख तक Price रेंज में उतार सकता है.हालांकि प्राइस पॉइंट के हिसाब से इसमें फीचर्स भी तगड़े मिलते है. इस रेंज में बाइक फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में अन्य बाइक्स से आगे निकल सकता है उन ग्राहकों के लिए बढ़िया विकल्प है जो बिना बजट तोड़े एक बेहतरीन नयी तकनीक और स्टाइल वाली बाइक चाहते है.

Hero Xoom 160 की लांच डेट: Hero Top Bikes के अंतर्गत हीरो के इस Hero Xoom 160 को आने वाले 19 अक्टूबर को लांच किया जा सकता है.

इसे भी देखे:

Hero 2.5R XTunt

अगर आप बाइक्स से काफी लम्बा सफ़र तय करते है तो Hero Top Bikes की सूची का यह Hero 2.5R XTunt बाइक बेस्ट है क्योकि Hero 2.5R XTunt एक स्पोर्ट बाइक है जबसे यह बाइक मोटर शो में दिखी है तभी से लोगो के बीच इस बाइक की खूब चर्चाए चल रही है. इस स्पोर्ट बाइक्स के लांच होने से मार्केट में तहलका मच सकता है. इसके लुक को काफी तगड़ा डिजाईन किया है जिसको देखने के बाद लोग इसके दीवाने हो गए है. इस स्पोर्ट बाइक में 250CC का इंजन हो सकता है जो तकरीबन 25 से ज्यादा का पीक टार्क जनरेट कर सकता है.

फीचर्स विवरण
मॉडल Hero 2.5R XTunt
इंजन क्षमता 250 cc (संभावित) / 210 cc (संभावित)
पीक टॉर्क 25 Nm से अधिक
फ्रंट व्हील 21 इंच
रियर व्हील 19 इंच
विशेषताएँ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य सेन्सर्स
हेडलाइट डिजाइन हॉलीवुड के विलेन की मास्क जैसा
माइलेज (210 cc) 30-35 किमी प्रति लीटर
स्पीड (0 से 100 किमी) लगभग 7 सेकंड में
अनुमानित ऑन-रोड कीमत ₹2 लाख से ₹2.5 लाख तक
लॉन्च डेट दिसम्बर 2024 संभावित

इस Hero 2.5R XTunt में 21 इंच का फ्रंट और 19 इंच का रियर व्हील होगा.इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेन्सर्स भी मिलने वाले है. इस Hero Top Bikes सबसे बड़ी हाइलाइट्स इसका हेडलाइट्स है जो दिखने में बिलकुल हॉलीवुड के विलेन की मास्क की तरह है.जो कातिलाना अंदाज को पैदा करता है. अगर इस बाइक को 250 CC से कम 210CC में लांच किया गया तो इसमें करिज्मा XMR का इंजन देखने को मिल सकता है.

Hero 2.5R XTunt की कितनी होगी माइलेज

अगर इसको 210 CC में करिज़मा इंजन के साथ लांच किया गया तो Hero 2.5R XTunt की माइलेज 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल सकता है जो 0 से 100 की स्पीड सिर्फ लगभग 7 सेकंड में पकड़ लेगा. वही अगर इसे 250CC में उतारा गया तो इसके माइलेज में थोड़ा बदलाव हो सकता है..

Hero 2.5R XTunt की On Road Price

चूंकि मार्केट में पहले से ही कई एडवेंचर बाइक्स उपलब्ध है जो काफी लोगो की पसंदीदा बन चुकी है. ऐसे में Hero 2.5R XTunt की टक्कर सीधे उन बाइक्स से होगी जो इस प्राइस पॉइंट में उपलब्ध है. इस Hero 2.5R XTunt की कीमत लगभग 2 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है.

Hero 2.5R XTunt की लांच डेट: Hero Top Bikes के अंतर्गत हीरो के इस Hero 2.5R XTunt को आने वाले दिसम्बर में लांच किया जा सकता है.

ऑटोमोटिव की दुनिया में हीरो अपनी नयी बाइक्स को पेश करने जा रहा है जिनमे स्कूटर से लेकर एडवेंचर के साथ-साथ स्पोर्ट बाइक्स भी शामिल है. Hero 2.5R XTunt एक स्पोर्टी एडवेंचर बाइक है जो लोगो को काफी पसंद आने वाला है. इसके अलावा हीरो डेस्टिनी 125 और हीरो Xoom 160 भी अपना प्रजेंस मार्केट में बना लेंगी जिसका सबसे बड़ा कारण है है इन सभी बाइक्स में नयी तकनीकी और एडवांस फीचर्स उपलब्ध होंगे. बाइक्स प्रेमियों के लिए साल के अंत तक हीरो इन सभी बाइक्स को लांच कर बम्पर धमाका करेगा. हीरो की ये सभी बाइक्स सिर्फ आकर्षित नही बल्कि जूनून उत्पन्न करने वाली है.

Leave a Comment