Kia Carnival एक बढ़िया डिजाइन और तकनीकी विशेषताओं के साथ 3rd अक्टूबर 2024 को लांच किया जाएगा. जो ऑटोमोबाइल बाज़ार में धूम मचाने वाला है. इस गाड़ी में सुरक्षा के लिए 8 Airbags समेत ADDAS 2.0 जैसे कई दमदार फीचर्स मिलने वाले है.
किआ ने अपने एक से बढ़कर एक गाड़ियों को ऑटोमोबाइल बाज़ार में उतार रखा है. इसी क्रम में आने वाले 3rd अक्टूबर 2024 को अपना आगामी SUV किआ कार्निवाल को भारत में लांच करेगा. इस SUV में कई सारे धांसू फीचर्स मिलने वाले है. Kia Carnival आधुनिक तकनीकी से लैस एक दमदार SUV है.जिसमे फीचर और विशेषताओं की भरमार है. किआ अपने इस कार्निवाल को 2 कलर्स और 2 ही प्रकार के थीम में लांच करेगी.
इस SUV का बाहरी रंग ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक है. जबकि इस गाड़ी की थीम गहरे नीले और मिस्ट ग्रे टोन में है. इसकी कुल ऊंचाई 1775mm, लंबाई 5155mm और चौड़ाई 1995mm है Kia Carnival में 2151CC का इंजन लगा है जो 193PS की अधिकतम शक्ति और 45 किलोग्राम-फीट का टॉर्क प्रदान करता है. इसका ड्राइव सिस्टम 2WD और ट्रांसमिशन 8AT है. जो इसे एक विशाल रूप प्रदान करता है.
Kia Carnival के कुछ हाइलाइट्स :
. Luxury Powered Relaxation सीट्स, 2nd Row में VIP सीट्स के साथ Leg Support . 12.3 इंच का AVNT Display और 12.3 इंच का ही Instrument Cluster . Dual Sunroof और 7 सीटर (2+2+3) . One Touch Power Sliding Doors Hands Free Power Sliding Door Function . 8 Airbags And ADDAS 2.0
Kia Carnival
Kia Carnival कई एडवांस सुविधाओं के साथ आता है, जो इसे सबसे अलग बनाती हैं.इस गाड़ी का ब्रेक सिस्टम डिस्क ब्रेक पर आधारित है.इसमें 7 से 8 लोगो की बैठने की सुविधा है.12.3 इंच का Instrument Cluster मिलता है जिसमे बहुत सारे कण्ट्रोल भी दिए गये है. बाहरी सुविधाओ में डायमंड कट Alloy Wheel, LED लाइट्स और रूफ रेल शामिल है.फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए टेबल जरुर देखे.
Category
Feature
Dimensions
Overall Height: 1775 mm, Length: 5155 mm, Width: 1995 mm, Wheelbase: 3090 mm
Engine
Displacement: 2151 cc, Max Power: 193 PS, Torque: 45kgf.m
Transmission
2WD, 8AT
Suspension/Brakes
Front: McPherson Strut, Rear: Multi Link, Disc Brakes
Seating Capacity
7 (2+2+3)
Exterior Features
Diamond Cut Alloy Wheels, LED Headlamps, Roof Rail
Interior Features
64 Color Ambient Lighting, Tilt & Telescopic Steering
इस किआ कार्निवाल के इंटीरियर्स में कई सारी एडवांस सुविधाएँ मिलती हैं, जो यूजर को आराम और प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है. 64 रंगों की एम्बियंट मूड लाइटिंग रात के समय में एक शानदार माहौल बनाती है, जिससे यात्रा का अनुभव और भी सुखद होता है. ग्लवबॉक्स में रोशनी भी उपलब्ध है, जो आवश्यक सामान को ढूंढने में मदद करती है.
टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील होने के कारण ड्राइवर को अपनी पसंद के अनुसार स्टीयरिंग व्हील को Adjust करने की सुविधा मिलती है. जिससे व्यक्ति को लम्बी यात्राओं के दौरान आराम महसूस हो सके. Kia Carnival में Auto Anti Glare- IRVM (Interior Rear View Mirror) सिस्टम मिलता है. जो सूरज की रोशनी को कम करता है और Visibility को बढ़ाता है. जिससे ड्राइवर अन्य गाड़ियों को अस्सानी से देख सके. इसके अलावा, Paddle Shifters चालक को बेहतर नियंत्रण और Sporty Driving अनुभव प्रदान करने में सक्षम है. इन सारी सुविधाओं के साथ, इंटीरियर्स न केवल दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि Functionality में भी बेहतरीन हैं.
अगर इस Kia Carnival के Exterior की बात करे तो इस गाड़ी में कई सारे आकर्षक और प्रगतिशील सुविधाए मिलती है. जो इसे एक अलग पहचान देती है 18 इंच के डायमंड कट Alloy Wheel इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते है और इसी Alloy Wheel के बीच में उपरी हिस्से में 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है.एलाय व्हील के नीचे ही Tiger Nose Grill मिलता है जो आगे की तरफ एक दमदार उपस्थिति को दर्शाता है. रात में बेहतर Visibility के लिए Intelligence Ice Cube LED प्रोजेक्शन हेडलाइटस (ILED) और ऑटो हेडलैम्प्स दिया गया है. जबकि (SDRL) Starmap Daytime Running Lights इसे दिन में बेहतरीन लुक प्रदान करता है.
LED फ्रंट फ़ोग लैंप और रियर कॉम्बिनेशन लैंप के साथ मिलकर HMSL LED Kia Carnival को एक Sporty लुक प्रदान करता है. रूफ रेल, चौड़े डबल सनरूफ और शार्क फिन अन्टीना जैसे Elements इसे आधुनिक और प्रीमियम लुक देते है. छिपा हुआ रियर वाइपर और नेचुरल फ्रंट तथा रियर स्किड प्लेट्स इस गाड़ी की सुरक्षा और कार्यक्षमता को बढ़ावा देते है.इसके साथ ही Body Colored Door Handles With Chrome Accents इसे एक विशेष रूप देते है जिससे यह गाड़ी और भी आकर्षक बन जाता है.
Kia Carnival टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स :
Kia Carnival आधुनिक और भरपूर सुविधाओं से लैस एक दमदार SUV है.किसी भी ऑटोमोबाइल कम्पनी का सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी गाड़ी में तकनीकी और सेफ्टी प्रदान करना लेकिन Kia अपने शुरुआत से ही सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है. जिस प्रकार से Kia ने अपने अन्य गाड़ियों में सेफ्टी प्रदान की है उसी प्रकार Kia Carnival में भी भर-भर के फीचर्स मिलते है.
Kia Carnival में 12.3 इंच का टच स्क्रीन नेविगेशन मिलता है जिसमे कई सारे कण्ट्रोल दिए गये है. अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए सीट रो में USB पोर्ट मिलता है. सबसे बड़ी बात है वायरलेस चार्जिंग की सुविधा इस गाड़ी में दी गयी है. जीसे आप अपने फ़ोन को आसानी से चार्ज कर पाए. म्यूजिक के लिए BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है.जो सुनने में काफी आनंददायक महसूस कराता है.
360 डिग्री कैमरा 360 डिग्री कैमरे से आप अपने Kia Carnival के चारो तरफ का साफ़-सुथरा इमेज देख सकते है जिससे आप सावधानीपूर्वक अपने गाड़ी को पार्किंग करने के साथ किसी चौराहे पर आसानी से मुड़ने में सफल होंगे. गाड़ी के साइड में जो शीशा होता है उसमे भी कैमरा देखने को मिलता है. गाड़ी में Dual Electric Sunroof भी मिलता है.
. Lane Keeping Assist Kia Carnival का यह फीचर चालक के लिए वरदान है क्योकि इस SUV का यह सिस्टम गाड़ी को एक निर्धारित Lane में चलने के लिए मदद करती है. अगर ड्राइवर बिना किसी इशारा के चलते हुए अपने lane से दूसरे लेन में जाता है या जाने की कोशिश करता है तो Lane Keeping Assist उसे अलर्ट कर देगी ताकि वह सचेत हो जाए.जिससे आप सुरक्षित महसूस कर सके. अर्थात यह गाड़ी को लेन में बनाये रखने में मदद करता है.
. Forward Collision Warning यह सिस्टम टकराव होने से पहले ड्राइवर को सचेत कर देता है ताकि किसी भी प्रकार का दुर्घंटना न हो . . Lane Follow Assist यह आगे चल रही गाड़ी का अनुसरण करने में मदद करता है. . Lane Departure Warning यह ड्राइवर को बिना संकेत दिए लेन छोड़ने पर चेतावनी देता है.
ऐसे ही कई सारे फीचर्स सुविधाओ और तकनीकी से परिपूर्ण Kia Carnival में देखने को मिलने वाली है. जो उपयोगकर्ता के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर बाज़ार में उपलब्ध होंगी.
Watch The Video :
Kia Carnival Price:
चूंकि किआ कार्निवाल को दो वरियेंट में लांच किया जाने वाला है तो इनकी प्राइस अलग होने वाली है इन दोनो वरिएंट को अलग-अलग खूबियों के साथ जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा. इन वरियेंट में एक Kia Limousine और दूसरा Kia Limousine+ शामिल है. अगर इनके Price के बारे में बात किया जाए तो अंदाजे और Rumour के अनुसार Kia Limousine की Price लगभग 40 लाख रूपए तक हो सकती है और Kia Limousine+ की कीमत 50 लाख रूपए तक हो सकती है. Kia Limousine और Kia Limousine+ की संभावित कीमत इस प्रकार है.
Feature
Kia Limousine
Kia Limousine+
Base Price
₹40लाख से 45लाख
45लाख से 55 लाख
Transmission
6-Speed Manual/CVT
7-Speed Automatic
Seating Capacity
7
9
Infotainment System
10.25-inch Touchscreen
12.3-inch Touchscreen
Sound System
8-Speaker
12-Speaker Premium
Ventilated Front Seats
Yes
Yes
Heated Front Seats
Yes
Yes
2nd Row Captain Seats
No
Yes
Smart Key with Push Start
Yes
Yes
Advanced Safety Features
Standard
Enhanced
निष्कर्ष:
Kia Carnival के दोनों वरियेंट Kia Limousine और Kia Limousine+ दोनों ही गाड़ियों में उत्कृष्टता और सुविधा का एक अनूठा मिश्रण है. जबकि Kia Limousine मूलभूत और आरामदायक सुविधाओं के साथ आएगा वही Kia Limousine+ अधिक प्रीमियम और एडवांस विशेषताओं के साथ पेश किया जाएगा जैसे कि 2nd Row में कैप्टन सीटें, पैनोरामिक सनरूफ, और 360-डिग्री कैमरा.
दोनों ही मॉडल्स हाई क्वालिटी की इंजीनियरिंग, सुरक्षा उपायों और आधुनिक तकनीक के साथ यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करने में सक्षम होंगे. आपकी जरूरतों और बजट के अनुसार, आप इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये दोनों गाड़ी परिवारों और लंबी यात्राओं के लिए एक अच्छा विकल्प हैं.