Kia EV9 SUV को Kia भारतीय में लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है.कम्पनी इसे 3 अक्टूबर 2024 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में उतारेगी.चूंकि ऑटोमोबाइल कम्पनिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर दे रही है.Kia EV 9 को पांच कलर्स तथा 2 प्रकार के थीम में लांच करेंगी इस इलेक्ट्रिक SUV में कई सारे आधुनिक व् अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे. Kia EV9 इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने वाली है, यह SUV अपने से बड़ी दिग्गज आटोमोबाइल कम्पनियों को टक्कर दे सकती है.
Kia EV9 के बारे में :
Kia EV9 आधुनिक तकनीकी से लैस एक Best Powerfull SUV है. जो आने वाले समय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तहलका मचाने के लिए तैयार है.Kia EV9 न कि सिर्फ आधुनिक तकनीकी और डिजाईन के लिए जाना जायेगा बल्कि इसमें नयी-नयी सुविधाये भी होंगी. जो चालक को लुभावने लगने वाले है. Kia EV9 को कुछ इस प्रकार से डिजाईन किया है कि जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्थिरता को बनाये रखने के लिए सक्षम होगा.
ऐसे ग्राहक जो Eco-Friendly और प्रभावसाली ड्राइविंग अनुभव का मजा लेना चाहते है उनके लिए Kia EV9 एक अच्छा विकल्प है.इस SUV में जिस प्रकार के सुरक्षा फीचर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी और परफॉरमेंस मिलती है उस हिसाब से ऑटोमोबाइल बाज़ार में पहले से उपलब्ध SUV के लिए एक अच्छा Competitor बन जाता है.
इसमें काफी बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमे कई प्रकार के कण्ट्रोल दिए गये है. इसके अलावा आपको एक फिजिकल डैशबोर्ड भी मिलता है.गाड़ी के ड्राइविंग व्हील को आप अपने सुविधानुसार घटा या बढ़ा सकते हो. Kia EV9 के दो हिस्सों में AC की सुविधा मिलती है जिससे ड्राइवर और अन्य यात्रियों को थोडा-सा भी गर्मी का एहसास न हो. इस गाड़ी में दो प्रकार का Roof दिया हुआ है. एक Sunroof जो अगले हिस्से में दिया गया है, दूसरा Moonroof जो गाड़ी के पिछले हिस्से में देखने को मिलता है. Music के लिए Meridian का स्पीकर मिलता है. Kia EV9 के अन्दर ढेर सारे लाइटिंग फीचर्स दिए गये है.
गाड़ी के दोनों हेडलाइट के बीच में स्पोर्ट्स कार की तरह काम करने वाले बॉटम वाले सेक्शन में ओपन एंड क्लोज एक्टिव अर्रोय मिलता है ताकि बैटरी को Cooling मिलती रहे और बॉटम सेक्शन में ऊपर की तरफ फ्रंट कैमरा भी मिलता है. EV9 21 इंच का व्हील मिलता है जिसके आस-पास सेंसर दिए गये है.गाड़ी में 2 सीट के 3 Row मिलते है यानी की गाड़ी में 6 सीट दी गयी है. Kia EV9 की बड़ी बात यह है कि गाड़ी में बॉडी मसाज का फीचर्स भी मिलता है.
Kia EV9 के कुछ हाइलाइट्स :
. आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन
. 24 मिनट में 10 से 80% चार्ज तथा 500KM से भी ज्यादा रेंज
. 16.5 फीट लम्बी और 2000KG से भी ज्यादा वजन
. ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स
. उच्चतम सुरक्षा मानक
. सिक्यूरिटी के लिए फिंगरप्रिंट
. 6 सीटर(दो-दो सीट के तीन ROW)
. इंफोटेनमेंट सिस्टम
Kia EV9 डिजाईन और आकार :
Kia EV9 का डिजाईन आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर एक अलग दृष्टीकोण से डिजाईनकिआ गया है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक और लुभावना लगता है.इस SUV का आकार बड़े-बड़े SUV के समान ही है जिससे यह लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा इस SUV की लम्बाई और चौड़ाई इसे एक बड़ा और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है.इसके सामने ग्रिल में LED लाइट्स मिलती है जो इसे अन्य SUV से अलग बनाये रखती है.Kia EV9 न केवल इसकी सुन्दरता को दर्शाता है बल्कि यह सुरक्षा और सुविधा की प्राथमिकता को भी दर्शाता है.Kia EV9 के अन्दर का डिजाईन भी जबरदस्त है.
Kia EV9 टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स :
किसी भी ऑटोमोबाइल कम्पनी का सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी गाड़ी में सेफ्टी प्रदान करना लेकिन Kia अपने शुरुआत से ही सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है. जिस प्रकार से Kia ने अपने अन्य गाड़ियों में सेफ्टी प्रदान की है उसी प्रकार EV9 में भी भर-भर के सेफ्टी फीचर्स दे रखे है.ये सारे फीचर्स एडवांस और आधुनिक है. Kia EV9 सिंगल चार्ज से 500KM सभी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है.
ध्यान रहे Kia EV9 में इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ सेफ्टी को भी प्राथमिकता दी गयी है.जिससे यह SUV ग्राहक के लिए यह सुरक्षित और विश्वासनीय विकल्प बन जाता है. EV9 के कई सारे आधुनिक फीचर्स इसे सड़क पर सुरक्षित रखने में सक्षम है अर्थात 360 डिग्री कैमरे से आपको यह पता चलता रहेगा की कितनी और किस प्रकार की गाड़िया आपके पास से होकर गुजर रही है.
360 डिग्री कैमरा : 360 डिग्री कमरे से आप अपने Kia EV9 के चारो तरफ का इमेज देख सकते है जिससे आप सावधानीपूर्वक अपने गाड़ी को पार्किंग करने के साथ ही किसी चौराहे पर आसानी से मुड़ सकने में सफल होंगे. गाड़ी के अन्दर ड्राईवर के उपरी साइड में जो शीशा होता है उसमे भी कैमरा देखने को मिलता है जिससे आप गाड़ी के अन्दर बैठे सभी लोगो पर नजर रख पायेंगे और इसी के साथ गाड़ी के पीछे भी ट्रैफिक गाड़िया आदि पर भी नजर दौड़ा पायेंगे.अपनी सुविधा के अनुसार कैमरे या शीशे का प्रयोग कर सकते है.
Adaptive Cruise Control : Kia EV9 का यह फीचर SUV की गति को अपने आप समायोजित करने में सफल है. यह सामने चल रहे गाड़ियों की गति के अनुसार ही अपने गति को नियंत्रित करता है जिससे ड्राइवर को लम्बी दूरी का सफ़र तय करने में आसानी हो जाती है.
Lane Keeping Assist Kia EV9 का यह फीचर ड्राइवर के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योकि इस SUV का यह सिस्टम गाड़ी को एक निर्धारित Lane में चलने के लिए मदद करती है. अगर ड्राइवर बिना किसी इशारा के चलते हुए lane से दूसरे लेन में जाता है या जाने की कोशिश करता है तो Lane Keeping Assist उसे अलर्ट कर देगी. यहाँ तक की जरुरत पड़ने पर Stearing को सही दिशा में घुमा देगी.जिससे आप सुरक्षित महसूस कर सके.
Autonomous Emergency Breaking : यह फीचर ज्यादातर गाड़ियों में मिलने लगा है इसका मुख्य काम है रास्तो में आने वाले अवरोध / रुकावट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना. रुकावट के तौर पर कोई भी व्यक्ति ,वस्तु या अन्य जीव -जंतु अचानक से इस गाड़ी के सामने आने पर अगर चालक कोई भी Action नही लेता है तो Kia EV9 का यह फीचर टकराव होने से रोकने की कोशिश करता है.जिससे किसी भी प्रकार ही हानि किसी को न हो.
Multiple Airbags : हर एक ऑटोमोबाइल कम्पनी सुरक्षा के लिहाज़ से अपने गाड़ियों में Airbags जरुर दाल रखे होते है.इसी प्रकार Kia EV9 में भी कई Airbags मिलते है जिसमे Front , Side और कर्टेन Airbags शामिल है.जो किसी भी दुर्घंटना के समय यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है.
Tire Pressure Monitoring System : Kia EV9 के इस फीचर्स से गाड़ी की टायरो के प्रेशर को लगातार मॉनिटर कर पायेंगे और किसी भी असामान्य स्थिति पैदा होने पर ड्राइवर को अलर्ट करती है जिससे दुर्घटना की सम्भावना कम हो सके.
Charging And Ports : हालांकि गाड़ी छोटी हो या बड़ी इन सब में अब चार्जिंग वाला फीचर्स मिलने लगा है पर Kia EV9 में सबसे अलग चार्जिंग फीचर मिलता है इसमें Type-C के कई पोर्ट मिलते है और इसी के साथ वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है जो की लेटेस्ट है.और इस फीचर का इस्तेमाल कर आप अपने डिवाइस को चार्ज कर पायेंगे.
Kia EV9 Battery And Performance : किआ के इस इलेक्ट्रिक SUV में 350kW DC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. किआ का दावा है महज 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक EV9 चार्ज हो जायेगी इस SUV में 99.8kWh बैटरी पैक मिल सकता है जो एक बार चार्ज हो जाने पर तकरीबन 561KM तक जायेगी. इस बैटरी के माध्यम से आप बाहरी अन्य Devices को भी पॉवर दे पायेगे.
Kia EV9 का परफॉरमेंस भी जबरदस्त होगा क्योकि इसका मोटर पॉवर इसे तेज गति से चलाने में मदद करेगा. यह एक प्रीमियम SUV होने के कारण इसका मुकाबला भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में अन्य प्रमुख SUV इलेक्ट्रिक जैसे- Ford Mustang Mach-E, Hyundai Ionig 5 और Mercedes-Benz EQB आदि से होने वाला है चूंकि इन इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में EV9 अपने आधुनिक तकनीक और डिजाइन के चलते एक मजबूत दावेदार हो सकता है.
विडियो देखे :
निष्कर्ष :
अंततः Kia EV9 का उद्देश्य यह है की पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक गाडियों पर जोर दिया जाए. इलेक्ट्रिक रूप में ये गाड़िया न केवल पेट्रोल-डीजल का बचत करती है बल्कि उत्सर्जन को भी कम करती है किआ चाहता है कि वह अपने ग्राहकों को स्थाई और अनुकूल विकल्प प्रदान करें.
Kia न केवल एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है बल्कि यह एक नयी सोच को बढ़ावा देता है.
Kia EV9 उन सभी लोगो के लिए एक बेहतरीन गाड़ी है जो पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ ही एक सुविधाजनक, सुरक्षित और नयी तकनीकी वाली वाहन की तलाश में है.आने वाले समय में यह निश्चित रूप से ऑटोमोबाइल बाज़ार में एक मत्वपूर्ण स्थान बनाएगा.ग्राहकों की बढती मांग को देखकर Kia EV9 एक बढ़िया स्थान प्राप्त करने के लिए तैयार है.EV9 केवल ड्राइवर के लिए नही बल्कि एक पूरे परिवार के लिए एक भरोसेमंद पसंद हो सकती है.