September:2024 में iPhone16 Series सहित कई Best फोन लांच वाले है

September:2024 में iPhone 16 Series सहित कई Phones लांच होने वाले है. जिनमे iPhone 16 Series , Samsung Galaxy S24 FE, Motorola razr 50 व् अन्य Phones शामिल है . iPhone 16 Series को OLED Display और A18 चिपसेट वाले चार वैरिएंट के साथ launch किया जाएगा

September :2024 साल का ऐसा समय है जब फ़ोन के शौक़ीन लोग यह देखने क लिए बेसब्री से इंतज़ार में है कि Apple अपने नए iPhone 16 Series मे कौन – कौन से नए Features देने वाला है वही अन्य स्मार्टफ़ोन कम्पनिया भी चुप बैठने वाली नही है September:2024 में Vivo T3 Ultra , Infinix Hot 50 5G ऐसे में कई सारे Phones की भरमार है .आइये उन सभी Smartphones पर नजर डाले जो September:2024 में लांच हो सकते  है.

Infinix Hot 50 5G  :

Infinix ने हाल ही में अपने Infinix Hot 50 5G को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर List किया है कि वह आने वाले 5 September:2024 को भारत में लांच करेगा अनुमान यह है की Infinix Hot 50 5G में MediaTek Dimensity 6300 का दमदार  Processor मिल सकता है . Infinix ने यह Confirm किया की फ़ोन में IP54 की रेटिंग मिलेगी .अगर फ़ोन के RAM के बारे में बात करे तो 8 GB RAM के साथ Virtual RAM का विकल्प भी मिल सकता है.

अर्थात Infinix Hot 50 5G में बड़ी RAM मिलने वाली है. बड़ी बैटरी के साथ Fast Charging के लिए Type-C Port दिया जा सकता है. Infinix ने यह भी कहा है कि 7.88mm Sleek Design के साथ अपने Series का पतला फ़ोन हो सकता है.इतनी सारी खूबिया  देने के बाद Infinix Hot 50 5G की Price की बात करे तो इस फ़ोन को Infinix ने खुद कहा है कि हमारा यह फ़ोन 10000 रूपए के आस-पास ही लांच होगा.

infinix hot 50 5g

 

 Motorola Razr 50 :

Motorola ने भी तय किया है वह भी अपना Motorola Razr 50 September:2024 में ही लांच करेगा . चूंकि Motorola razr 50 Ultra इसी साल के शुरुवात में लांच हुआ था . Motorola Razr 50 आने वाले 9 September:2024 को लांच करेगा .यह फ़ोन Foldable फ़ोन होगा फ़ोन के बारे में कयास लगाये जा रहे है फ़ोन में 3.66 Inches की pOLED Display होगी .जो Gemini AI Features को सपोर्ट करेगा .

फ़ोन को पानी से बचाने के लिए IPX8 Water Resistance दिया गया है . Motorola razr 50 में Display सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है जो की काफी मजबूत होता है .फ़ोन की Peak Brightness 1700 nits दी गयी है . Motorola Razr 50 Vegan Leather Finish Design के साथ लांच होगा. Motorola Razr 50 में Mediatek Dimensity 7300 Energy Chipset हो सकता है . Motorola Razr 50 की Price लगभग 50000 रूपए हो सकती है.

motorola razr 50

 

Samsung Galaxy S24 FE  Launch in September:2024 – 

September 2024 में कई सारे Smartphone कंपनिया अपने फ़ोन लांच कर रही है ऐसे में Samsung पीछे रह जाय यह हो ही नही सकता . Samsung ने इशारा किया है की वह Samsung Galaxy S24 FE  को लांच करने वाला है . यह Samsung उपयोकर्ता के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. कुछ श्रोत से पता चला है कि Samsung अपनी S4 सीरीज का Fan Edition लांच कर सकता है.S24 FE को हाल ही में US FCC की सूची में देखा गया था और इसे पहले BIS Certification प्राप्त हुआ था .

Samsung Galaxy S24 FE भारत में लांच का संकेत दे रहा है. फोन में कुछ अनुमानित Features जैसे – Smooth Scrolling के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है.  वही फ़ोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग के साथ एक फ्लैट स्क्रीन देखने को मिल सकता है. September 2024 में लांच होने वाला यह फोन तहलका मचाने वाला है.हालांकि अभी इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिल पायी है.

Samsung s24 Fe

 

VIvo T3 Ultra :

vivo T Series के एक और सदस्य Vivo T3 Ultra को लांच कर सकता है हालाँकि विवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की है.लेकिन Vivo T3 Ultra के अधिकांश Specifications बाहर आ चुके है. Vivo T3 Ultra में MediaTek Dimensity 9200+ Processor देखने को मिल सकता है . Vivo T3 Ultra में 6.77 Inch का 1.5K Curved Amoled डिस्प्ले के साथ In Display Fingerprint Sensor दिया जा सकता है.

फ़ोन की सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिलेगा वाही फ़ोन में बड़ी बैटरी 5500 mAh के साथ Fast Charging 80W का सपोर्ट देखने को मिलेगा. ज्यादातर लोग फ़ोन के कैमरे के लिए उत्साहित होते है विवो ने इस बात को ध्यान में रखते हुए Vivo T3 Ultra में 50MP SONY IMX921 With OIS का सपोर्ट देखने को मिलेगा.Vivo T3 Ultra दो Variants में आ सकता है जिसकी कीमत लगभग 30000 रूपए तक होगी.

You May Also Like:

 

Leave a Comment