Vivo T3 Pro 5G Launched In India With Specifications And Price

Vivo T3 Pro 5G भारत में लांच हो गया है. Vivo यह फ़ोन Brightest Curved फ़ोन है ऐसे में Smartphone Users के लिए विवो का यह फ़ोन किफायती साबित हो सकता है क्योकि Sony Lense के साथ-साथ  फ़ोन में दमदार Processor भी दिया गया है . विवो के इस फ़ोन में बड़ी बैटरी के साथ 80W का FlashCharge भी मिलता है. फ़ोन के Specification और Price के बारे में हम आगे बात करते है.

Vivo T3 Pro 5G Specifications :

Funtouch OS 14 updated Version के साथ Launched Vivo के इस फ़ोन में Fastest Processor Snapdragon 7 Gen 3 मिलता है .फ़ोन के Specifications को और बेहतर बनाने के लिए Camera में Sony Lense का Support दिया गया है . फ़ोन में 5500 बड़ी Battery होने के बावजूद फ़ोन बहुत पतला बनाया गया है.आपके समय की बचत के लिए फ़ोन में 80W का FlasCharge का सपोर्ट मिलता है जो फ़ोन को जल्द से जल्द चार्ज कर देता है.
Feature Details
Display AMOLED 1B colors, 120Hz, 4500 nits (peak)
Size 6.77 inches, 110.9 cm² (~90.3% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2392 pixels (~388 ppi density)
OS Android 14, up to 2 major Android upgrades, Funtouch 14
Chipset Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm)
CPU Octa-core (1×2.63 GHz Cortex-A715 & 3×2.4 GHz Cortex-A715 & 4×1.8 GHz Cortex-A510)
GPU Adreno 720
Memory 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, UFS 2.2
Card Slot No
Main Camera Dual: 50 MP (wide), 8 MP (ultrawide)
Features LED flash, panorama, HDR
Video Recording 4K@30/60fps, 1080p, gyro-EIS, OIS
Selfie Camera 16 MP (wide)
Selfie Video 1080p@30fps
Sound Stereo speakers
3.5mm Jack No
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.4, A2DP, LE
Positioning GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFC No
Radio No
USB USB Type-C 2.0, OTG
Sensors Fingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery Li-Ion 5500 mAh, non-removable
Charging 80W wired, 50% in 21 min (advertised), 7.5W reverse wired
You May Also Like:

Vivo T3 Pro 5G Display :

  इस फ़ोन में 6.77 Inch का FHD AMOLED Curved Display दिया गया है . जिसका Resolution 1080×2392 और Refresh Rate 120 Hz तथा 2000 Hz Instant Touch Sampling Rate मिलता है जो की काफी Smooth Performance देता है  .Display की Peak Brightness 4500 Hz है . फ़ोन के Display की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Schott Protection दिया गया है . थोड़ी बहुत बरसात में पानी के छीटे पड़ने पर भी फ़ोन का डिस्प्ले अच्छे से काम करता है.
                                            vivo t3 pro 5g display

Vivo T3 Pro 5G Camera :

vivo के इस फ़ोन में दो रियर कैमरा का Setup  दिया गया है. Primary Camera 50MP का  Sony IMX882 OIS Lense के साथ आता है. Recording के लिए 4K Video का  सपोर्ट  भी दिया गया है, जो फ़ोन को और खास बनता है. Secondary Camera 8MP का मिलता  है जो Ultra Wide Angel से फोटो खीचने में मददगार है. Sony Lense होने के साथ में AI Features भी मिलता है . फ़ोन में AI Erase Feature दिया गया है जो फोटो बैकग्राउंड में Distraction को एक Tap में हटा देता है .

Vivo T3 Pro 5G Processor :

Vivo T3 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का दमदार  Processor दिया गया है जिसका Primary Clock Speed 2.63 GHz है .

VivoT3 Pro 5G Battery :

5500 mAh बड़ी बैटरी के साथ Vivo T3 Pro में 80W का FlashCharger दिया गया है. विवो के अनुसार जो फ़ोन को 21 मिनट में 0 से 50% चार्ज कर देगा .फ़ोन में 7.5W की Reverse Charging की सुविधा भी मिलती है .

Vivo T3 Pro 5G Storage : 

फ़ोन में 8GB RAM के साथ साथ 128GB का Internal Storage मिलता है . इस फ़ोन के और भी वैरिएंट उपलब्ध है . इस फ़ोन में RAM Expandable का Feature दिया गया है जिससे आप अपने फ़ोन के राम को 8GB  तक और बढ़ा सकते है .

Vivo T3 Pro 5G Color: 

Vivo ने इस फ़ोन को दो खूबसूरत Color में लांच किया है .

1.Emerald Green 2. Sandstone Orange

VivoT3 Pro Price In India:

अगर हम इस फ़ोन के Price के बारे में बात करे तो Base Varient  8GB RAM और 128GB Internal Storage की कीमत 24999रूपए से शुरू होता है . इस फ़ोन के और भी Varient  जैसे 8GB RAM और 256 GB Storage है जिसकी कीमत लगभग 26999  रूपए तक है .

Leave a Comment