Realme ने अपना 26GB RAM और 90 FPS Gaming वाला धाँसू फोन Realme NARZO 70 Turbo 5G को लांच कर दिया है. जिसमे गेमिंग के लिए GT Mode का विकल्प देखने को मिलता है.Mid Range का यह फ़ोन Gamers के लिए एक अच्छा मौका है क्योकि इस फ़ोन में दमदार और सक्षम प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Energy Chipset देखने को मिलता है. जिससे आप अच्छे ढंग से Multitasking कर पाए.
Realme NARZO 70 Turbo 5G दमदार प्रदर्शन और आधुनिक सुविधाओं के लिए डिजाइन किया गया है. फ़ोन उच्च वर्ग और Ultra-Smoothing Gaming अनुभव् प्रदान करने वाला है.क्योकि फ़ोन Lag-Free मोबाइल Gaming Certification के साथ आता है.GT Mode विशेष रूप से Gamers के लिए Design किया किया है जो उनके Gaming Performance को और बेहतर बनता है.
Realme NARZO 70 Turbo 5G Specifications:
Realme Narzo 70 Turbo 5G Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर Run करता है अगर फ़ोन की Full Specifications के बारे में बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy Chipset देखने को मिलता है जो की 4nm Technology पर आधारित होने के कारण फ़ोन की बैटरी की खपत बहुत कम करता है. फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है Realme NARZO 70 Turbo 5G 26GB RAM (12+14) के साथ आता है अर्थात फ़ोन के रैम को 14GB तक बढाया जा सकता है.
Realme ने अपने इस फ़ोन में 5000mAhकी बड़ी बैटरी के साथ 45W का फ़ास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. यह फ़ोन IP65 रेटिंग के साथ आता है.जो Water और Dust Resistance है. ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए फ़ोन में Mali-G615 MC2 GPU का प्रयोग किया गया है जो Gaming और Multimedia के अनुप्रयोगों के लिए Smooth Performance प्रदान करता है. फ़ोन का Antutu Score यह दर्शाता है कि MediaTek Dimensity 7300 Energy Chipset भारी काम और गहन गतिविधिओ को करने के लिए तैयार किया गया है.
Realme NARZO 70 Turbo 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED Esport Display देखने को मिलता है जो की काफी Smooth है. जिसका Resolution 1080x2400 Pixel है. HDR10 का सपोर्ट Display को और बेहतर बनाता है. Screen to Body Ratio 92.65% है जो की स्क्रीन साइज़ को काफी बड़ी बनाती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस की बात करे तो 600nits (typically) और Highest Brightness 2000 है जिससे आप फ़ोन को दिन में बेहतर उपयोग करने के साथ ही Content को आसानी से पढ़ पायेंगे. Display में Pro-XDR Technology के साथ Rain Water Smart Touchदेखने को मिलता है. IP65 रेटिंग मिलने से फ़ोन Water और Dust से बचता है
Realme NARZO 70 Turbo 5G Camera:
Realme NARZO 70 Turbo 5G में 50MP AI का Main कैमरा देखने को मिलता है. वही 2MP का Depth Sensor भी दिया गया है जिससे आप Portrait Shot निकाल सकते है. Main कैमरे से आप 30fps पर 4K Resolution में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जिसकी क्वालिटी अत्यंत सुन्दर होगी. Front Camera 16MP का मिलता है जिससे उच्च क्वालिटी वाला फोटो क्लिक किया जा सकता है.और साथ ही1080 में 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है. कैमरे में Film Mode, Panorama Mode ऐसे कई सारे मोड दिए गये है .
Realme NARZO 70 Turbo 5G Battery:
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसको चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो फ़ोन को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है ऐसा realme दावा करता है. फ़ोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए 9 Layer का आधुनिक Stainless Steel VC 6050mm² Cooling System दिया गया है.
Realme NARZO 70 Turbo 5G RAM & Storage:
फ़ोन में 12GB का रैम और स्टोरेज 128GB का दिया गया है. बड़ी बात यह है आप रैम को 14GB तक बढ़ा सकते है इस प्रकार कुल मिलाकर फ़ोन में 26GB Dynamic RAM मिलने वाला है .आप Memory की मदद से Internal Storage को बढ़ा सकते है.
Realme NARZO 70 Turbo 5G Price:
अगर फ़ोन की Price के बारे में बात करे तो फ़ोन के अलग-अलग वरियेंट की कीमत अलग -अलग है जो इस प्रकार है-